बुधवार, 11 नवंबर 2015
दिवाली के मौके पर इन फोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट..!!(Diwali is to get huge discounts on these phones .. !! )
दिवाली का त्यौहार हो और खरीदारी न हो ये कैसे हो सकता है। इस बात को
कम्पनियां और आनलाइन बेवसाइट्स भी जानती है। ये ही कारण है कि इन दिनों
विशेष छूट दी जाती है।
दिवाली से पहले लॉन्च हुए ये टॉप 10 बजट स्मार्टफोन!
आज हम आपको ऐसे ही कुछ मोबाइल्स की जानकारी दे रहे है जिनपर इन दिनों भारी
छूट मिल रही है-
एप्पल आईफोन 6एस:
इस वर्ष लॉन्च किये गए आईफोन 6एस पर इस दिवाली भारी छूट मिल रही है।
62,000 रुपए में लॉन्च हुए इस मोबाइल को आप स्नैपडील से 55,999 रुपए में ले
सकते है। अमेजन द्वारा एप्पल आईफोन 6एस 16 जीबी 54,999 में आपको दिया जा
रहा है। अगर आप इसे आॅफलाइन खरीदना चाहते है तो डिस्ट्रीब्यूटर्स भी इस पर
34,000 रुपए तक बाय बैक आॅफर दे रहे है।
मोटोराला मोटो एक्स2:
32,000 रुपए में लॉन्च मोटोरोला मोटो एक्स 2 मॉडल को आप अब फ्लिपकार्ट एप
से 14,999 रुपए में खरीद सकते है परंतु फ्लिपकार्ट वेबसाइट से आप खरीदारी
करते हैं तो यह आपको 19,999 रुपए में मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी कोर 2:
सैमसंग गैलेक्सी कोर 2 जिसकी कीमत 7,999 रुपए है उसे आप स्नैपडील से
फ़िलहाल 5,982 रुपए में खरीद सकते है।यानि इस पर आपको लगभग 2,000 रुपए की छूट मिल रही है।
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले:
इस मोबाइल को आप फ्लिपकार्ट से खरीद कर 1,000 रुपए की छूट प्राप्त कर सकते
है। एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की
छूट है। एक्सचेंज आॅफर पर भी आपको। 8,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।
आसुस जेनफोन सेल्फी:
17,999 रुपए की कीमत वाला आसुस जेनफोन सेल्फी मॉडल आजकल आपको फ्लिपकार्ट
पर 15,999 रुपए में मिल रहा है।
माइक्रोमैक्स कैनवास सिल्वर 5 और कैनवास नाइट 2:
माइक्रोमैक्स अपने 2 प्रीमियम स्मार्टफोन कैनवास सिल्वर 5 और कैनवास नाइट 2
पर एक्सचेंज ऑफर दे रही है। आप अपना पुराना स्मार्टफोन देकर कैनवास सिल्वर
5 और कैनवास नाइट 2 पर 9 हजार रुपए की छूट पा सकते हैं। पर इसके लिए जरुरी
है कि आप जो फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं वो 20 हजार या उससे अधिक कीमत
में खरीदा हो। यदि वो हैंडसेट माइक्रोमैक्स कंपनी का है तो खरीदते समय उसकी
कीमत 15000 रुपए।रही हो। साथ ही एक्सचेंज करने वाला फोन 1 जनवरी 2014 के
बाद खरीदा गया हो।
कार्बन टाइटेनियम मैच 5, टाइटेनियम मैच 2 और टाइटेनियम S205:
कार्बन अपने इन हैंडसेट्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की
माने तो यूजर्स इन डिवाइसेज को किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते
है।
आपको दिवाली की शुभकामनाये कंप्यूटरगुरु की तरफ से
आपको दिवाली की शुभकामनाये कंप्यूटरगुरु की तरफ से
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें