गुरुवार, 12 नवंबर 2015
पेनड्राइव द्वारा अपने पीसी मे कोई भी विंडो इनस्टॉल करे(Pendrive to install any window on your PC)

जब भी आपके पीसी मे
विंडो ख़राब हो जाता है तो आप विंडो सीडी खरिधने जाते है जिसमे आपके 200-300 रुपया
खर्च हो जाते है पर अब आपको 200-300 रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं किओकी आज मै
आपके लिए एक एसा सॉफ्टवेर लाया हु जिससे आप अपने पेनड्राइव द्वारा अपने पीसी मे
विंडो कर सकते है पर इसके लिए आपको जो विंडो करना है उसका iso फाइल आपके पास होना
जरुर है|||
ISO क्या है(What IS
ISO)
जब आप कोई विंडो
डाउनलोड करने जाते है तो आपको उसका ISO फाइल मिलता है जिसको आपको सीडी मे बर्न
करना होता है पर आज मै जो आपको सॉफ्टवेर दे रहा हु आप इस सॉफ्टवेर की मदद से कोई
विंडो डाउनलोड करके उसका ISO फाइल आप अपने पेनड्राइव मे बर्न करके उसके द्वारा
विंडो कर सकते है|||
ISO फाइल पेनड्राइव
मे बर्न केसे करे(How To
Burn ISO File In Pendrive)
अब तो आप ISO का
मतलब समझ ही गए होंगे इस कमाल के सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करे जब यह सॉफ्टवेर डाउनलोड हो जाये तो आप अपने पीसी के पोर्ट मे अपने
पेनड्राइव लगाये और इस सॉफ्टवेर को ओपन करे फिर आपके सामने कुछ इस तरह की एक विंडो
खुलेगी
फिर जहा पर सीडी की
फोटो दी गयी उस आप्शन पर क्लिक करे फिर आप ने जहा पर विंडो का ISO फाइल डाउनलोड
करके रखा होगा उसे सेलेक्ट कर ले फिर Start आप्शन पे क्लिक करे इसके बाद आपके
पेनड्राइव मे अपने जो विंडो ISO फाइल डाला होगा वह बर्न हो जायेगा और बूट भी हो
जायेगा अगर आपको विंडो ७ का iso फाइल डाउनलोड करना है तो आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करे|||
अगर आपको मेरी इस
पोस्ट मे कुछ भी समझ नहीं आया हो तो आप यहाँ क्लिक करे http://www.contactify.com/e677d
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें