आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

सोमवार, 2 नवंबर 2015

आंख के इशारों से काम करेगा ये कंप्यूटर!(These computer eye gestures will work!)

कोई टिप्पणी नहीं :
तकनीक इतनी तेजी से आगे भाग रही है कि हमारे देखते-देखते कम्प्यूटर में इतने सुधार हो चुके हैं कि हमें विश्वास ही नहीं होता। अब इसी क्रम को जारी करते हुए वैज्ञानिक ऐसे कंप्यूटर को तैयार करने पर काम कर रहे हैं जोकि आज के कंप्यूटरों की तरह अंगुलियों के सहारे नहीं आंखों के इशारों व चेहरे के हावभाव के हिसाब से चलेगा। इसे हम ऐसे भी कह सकते हैं कि कम्‍प्‍यूटर को अब छुए बिना भी हम उससे काम करवा सकेंगे। लेनोवो का शानदार फीचर्स वाला कनवर्टिबल लैपटॉप योगा 700 लॉन्च अनुसंधानकर्ताओं की माने तो ''दो व्यक्ति आपस में मुस्कुराकर, भौंहें चढ़ाकर, इशारा करते हुए और कई तरह की भाषाओं में संवाद करते हैं। हमारे प्रोजेक्ट का लक्ष्य मनुष्य व कम्‍प्‍यूटर के बीच संवाद में भी इसी तरह का क्रांतिकारी परिवर्तन लाना है।'' इन तस्वीरों में ऐसे कैद हुए ये भूत-प्रेत! आपको बता दें कि फिलहाल अभी हम कंप्यूटर पर टाइप, क्लिक व सॉफ्टवेयरों से निर्देश देकर काम लेते है। वैज्ञानिक अब इन तरीकों से आगे की तकनीक के विकास पर काम कर रहे हैं। वह इसके लिए हाव-भाव व इशारों के अर्थ को लेकर लाइब्रेरी बना रहे हैं जिससे कम्‍प्‍यूटर इशारों का अर्थ समझकर काम को पूरा करने में सक्षम हो सकेगे। Google के इन प्रोडक्ट का है विश्व में दबदबा! ब्रूस ड्रेपर (प्रोफेसर, कोलोरेडो स्टेट यूनिवर्सिटी) के अनुसार, ''कम्‍प्‍यूटर से संवाद का तरीका बहुत सीमित है। शुरुआती दौर में जब कम्‍प्‍यूटर सिर्फ एक मशीन की तरह थे, तब यह एकतरफा संवाद उचित था। आज कम्‍प्‍यूटर एक सहयोगी की भूमिका में आ चुका है और इस कारण इंसान व कम्‍प्‍यूटर में भी दोतरफा संवाद स्थापित होना चाहिए।''


कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें