बुधवार, 16 सितंबर 2015
भारत में दिवाली के पहले लॉन्च हो सकता है आईफोन 6S और 6S Plus
मेरे दोस्तों ऐपल ने आइफोन 6 एव व आईफोन 6 एस प्लास 12 देशों में लांच कर दिया है। इसमें भारत का नाम नहीं है। कंपनी की माने तो इस वर्ष के अंत तक इन्हें 130 देशों के बाजार में उतार दिया जाएगा लेकिन मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल के यह दोनों मोबाइल भारतीय ग्रे मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। बस इसके लिए आपको एक लाख रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी। एक ताइवानी सप्लाई चैन की माने तो उसने हाल ही में 70-80 मिलियन आईफोन के लिए ऑर्डर भी दे दिया है। आपको बताते चले कि इकानॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने यानि अक्टूबर में दीवाली से पहले आईफोन 6 एस व आईफोन 6 एस प्लस भारत में लॉंचकिए जा सकते हैं। इसमें आगे बताया गया है कि अगले सप्ताह ऐपल वॉच भी भारत में लॉंच की जा सकती है। यह पहला अवसर होगा जब ऐपल आईफोन 6 एस के लांच होने के एक माह के भीतर ही उसे भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रहा है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैंः 1. भारत में आईफोन की मांग काफी बढ़ी है। कंपनी की माने तो भारत में आईफोन की सेल में लगभग 93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2. गत माह दीवाली पर भारतीय खरीददारी करते हैं। ऐसे में, आईफोन की बिक्री बढ़ाने के मद्देनजर ऐपल ने यह कदम उठाया है। कंपनी की रणनीति भारत में त्यौहारों में सेल को लगभग तीन गुना करने की है। 3. भारत में ऐपल की कड़ी टक्कर सैमसंग से रहेगी और सैमसंग ने हाल ही में नोट 5 लांच किया है। ऐसे में, ऐपल भी आईफोन 6 एस व आईफोन 6 एस प्लस उतारने की योजना बना सकती है मेरे दोस्तों अगर एप्पल का यह फ़ोन इंडिया मे लांच हो गया तो मै आपको इस फ़ोन को खरीदने की वेबसाइट दूंगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें