शुक्रवार, 18 सितंबर 2015
व्हाट्सऐप और फेसबुक में से कौन है बेहतर ?
मेरे दोस्तों आधुनिक तकनीक ने आज वॉयसकॉल की जगह मैसेंजर ऐप को काफी बढ़ा दिया है। इनमें भी कुछ गिने-चुने ऐप ही हैं जोकि यूजर्स पर अपनी अच्छी-खासी पकड़ बनाए हुए हैं। व्हाट्सऐप व फेसबुक ऐसे ही दो प्रमुख मैसेंजर हैं। पढ़े: फेस्टिव सीजन धमाल: फ्लिप्कार्ट का स्मार्टफोन पर बम्पर ऑफर यदि हम आपसे कहें कि आप इनमें से भी किसको बेहतर मानते हैं? तो आपका जवाब चाहे जो भी हो लेकिन हमारे हिसाब से तो दोनों की अपनी-अपनी खूबियां हैं जिनकी जानकारी आज हम आपको यहां देने जा रहे हैं ताकि आप इन दोनों में से अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए बेहतर ऐप का चुनाव कर सकें। व्हाट्सऐप की विशेषताएंः व्हाट्सऐप की विशेषताएंः इसे विश्व का प्रसिद्ध मैसेंजर कहा जा सकता है। इसके लगभग 800 मिलियन यूजर्स हैं। इनकी संख्या भी रोज बढ़ती जा रही है। व्हाट्सऐप की विशेषताएं इसे एंड्रायड, आईओएस, ब्लैकबेरी, विंडोज प्लेटफार्म पर फ्री में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। व्हाट्सऐप की विशेषताएं जहां दूसरे फ्री मैसेंजर विज्ञापनों से भरे हैं तो वहीं व्हाट्सऐप पूर्णतः एड फ्री है। व्हाट्सऐप की विशेषताएं व्हाट्सऐप से कंटैक्ट लिस्ट, इमेजेस, वीडियोज, ऑडियो आदि को तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है। व्हाट्सऐप की विशेषताएं इसपर आप विषय विशेषज्ञों, मित्रों, रिश्तेदारों, क्लासमेंट आदि का गु्रप बना सकते हैं। इसमें 100 तक यूजर्स शामिल किए जा सकते हैं। इनसे आप अपने विचारों, जोक्स, नवीनतम घटनाओं, उपयोगी जानकारियों को सांझा कर सकते हैं। व्हाट्सऐप की विशेषताएं व्हाट्ऐप से आप मुफ्त में कॉल भी कर सकते हैं। फेसबुक मैसेंजर की विशेषताएं 1. फेसबुक मैसेंजर यद्यपि बेहतरीन ऐप है लेकिन यह कई बार परेशानी का सबब बन जाता है। चूंकि फेसबुक पर यदि आप हैं तो यह आपको बार-बार इस ऐप को डाउनलोड करने की रिक्वेस्ट भेजता रहता है। फेसबुक मैसेंजर की विशेषताएं इस ऐप ने ही सबसे पहले यूजर्स को कालिंग की सुविधा दी थी। आज भी फेसबुक मैसेंजर काॅल व वीडियो काॅल की क्वालिटी बेहतरीन है। ये बात ओर है कि आज उसे काॅलिंग क्वालिटी में हैंगआउट व स्काइप से पीछे कहा जा सकता है। फेसबुक मैसेंजर की विशेषताएं इस ऐप ने ही सबसे पहले यूजर्स को कालिंग की सुविधा दी थी। आज भी फेसबुक मैसेंजर काॅल व वीडियो काॅल की क्वालिटी बेहतरीन है। ये बात ओर है कि आज उसे काॅलिंग क्वालिटी में हैंगआउट व स्काइप से पीछे कहा जा सकता है। व्हाट्सऐप की विशेषताएं फेसबुक मैसेंजर पर लॉगइन करने के लिए आपके फेसबुक का आईडी व पासवर्ड होना चाहिए। फेसबुक मैसेंजर की विशेषताएं फेसबुक मैसेंजर से आप अपने मित्रों को पैसे भी भेज सकते हैं।
मेरे दोस्तों अगर आपको अपना वेबसाइट बनवाना है तो आप मुज से सम्पर्क कर सकते है हमारा ईमेल है gaganshrivastav55567@yahoo.com
मेरे दोस्तों अगर आपको अपना वेबसाइट बनवाना है तो आप मुज से सम्पर्क कर सकते है हमारा ईमेल है gaganshrivastav55567@yahoo.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें