मंगलवार, 15 सितंबर 2015
700 रुपए से 1500 सो के बीच मे खरीद सकते हैं ये 10 फोन
मेरे दोस्तो स्मार्टफोन और फीचर फोन के दामों के बीच जो अंतर 1 साल पहले हुआ करता था अब वो नहीं रहा, मार्केट में प्राइज कंपटीशन की वजह से सभी ब्रांडों ने कम दामों में भी अपने फोन मार्केट में उतार दिए हैं। हम आपके लिए 700 रुपए की शुरुआती कीमत वाले फोन लाए हैं जिन्हें आप गिफ्ट करने के साथ अपने पर्सनल प्रयोग के लिए ऑनलाइन या फिर रीटेल शॉप से खरीद सकते हैं। नोकिया 105 यह मोबाईल 1,105 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 1.4 इंच एलसीडी स्क्रीन अल्फान्यूमेरिक कीपैड एफएम रेडियो सिंगल सिम, जीएसएम 800 एमएएच बैटरी सैमसंग गुरु ई1200 यह मोबाईल 1,129 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 1.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन सिंगल सिम जीएसएम धूलरोधी कीपैड अल्फान्यूमेरिक कीपैड 2 जी नेटवर्क सपोर्ट 800 एमएएच की बैटरी आईबॉल Avonte 2.4 G यह मोबाईल 1,398 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 6.096 सेमी डिस्प्ले हिडन स्पीकर वायरलेस एफएम रेडियो 2 मेगापिक्सल घुमानेवाला कैमरा ड्यूल सिम ली आयन की 1200 एमएएच बैटरी माइक्रोमैक्स JOY X1850 (काला) यह मोबाईल 795 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 1.77 इंच टीएफटी एलसीडी स्क्रीन 4 जीबी तक मेमेारी बढ़ाई जा सकती है ड्यूल स्टैंडबॉय सिम (जीएसएम+जीएसएम) एफएम रेडियो 0.08 मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरा ब्लूटूथ सपोर्ट अल्फान्यूमेरिक कीपैड 1800 एमएएच की बैटरी इंटेक्स एटम यह मोबाईल 990 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 1.8 इंच की टीएफटी स्क्रीन 0.3 मैगापिक्सल+0.3 मैगापिक्सल (ड्यूल रियर कैमरा) ड्यूल माइक्रो सिम 32 एमबी की इंटरनल मेमोरी 1000 एमएएच ली आयन बैटरी फर्मा C103 (नीला) यह मोबाईल 737 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 1.8 इंच टीएफटी डिस्प्ले ड्यूल सिम प्राइमरी कैमरा सपोर्ट टार्च लाइट 8 जीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट एमपी 3, एएमआर, डब्ल्यूएवी और एमआईडी फाॅरमेट सपोर्ट 1050 एमएएच की बैटरी नोकिया 130 (काला) यह मोबाईल 1,614 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 1.79 इंच एलसीडी Transmissive स्क्रीन एफएम रेडियो ब्लूटूथ सपोर्ट ड्यूल स्टैंडवाइ सिम (जीएसएम+जीएसएम) यूएसबी सपोर्ट 32 जीबी तक इंटरनेट मेमोरी कार्ड द्वारा बढ़ा सकते हैं अल्फान्यूमेरिक कीपैड 1020 एमएएच बैटरी माइक्रोमैक्स एक्स088 यह मोबाईल 899 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 1.77 इंच की टीएफटी स्क्रीन जीपीआरएस इनेबल्ड 4 जीबी तक इंटरनेट मेमोरी काॅर्ड द्वारा बढ़ा सकते हैं 0.3 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा ड्यूल सिम (जीएसएम+जीएसएम) अल्फान्यूमेरिक कीपैड एफएम रेडियो रिकार्डिंग के साथ 950 एमएएच की ली आयन बैटरी फोर्म डब्ल्यू 350 यह मोबाईल 1254 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 2.032 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले सुपर स्लिम फ्लिप फोन ड्यूल बड़े स्पीकर म्यूजिक फोन ड्यूल सिम (जीएसएम+जीएसएम) 800 एमएएच ली-आयन बैटरी जिवि जेवी एक्स57 यह मोबाईल 779 रुपये में आप खरीद सकते हैं। मुख्य विशेषताएं 2 इंच QVGA स्क्रीन 1.2 गीगाह्र्टज+ कोरटेज ऑल ड्यूल सिम 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा 1 एमबी रैम 8 जीबी तक इंटरनेट मेमोरी कार्ड द्वारा बढ़ा सकते हैं 1000 एमएएच की ली आयन बैटरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें