आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

गुरुवार, 12 मई 2016

बिना इन्टरनेट व्हाटसप्प केसे चलाये - How to use Whatsapp without Internet

कोई टिप्पणी नहीं :
इंडिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस व्‍हाट्सऐप ने मैसेज करने के ट्रेंड को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है, हाल ही में कंपनी ने व्‍हाट्सऐप की डेस्‍कटॉप ऐप लांच की है जिसे विंडो और मैक में डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह की गई दूसरी मैसेजिंग ऐप भी उपलब्‍ध है जिनकी मदद से आप फ्री में मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन मान लीजिए अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो ऐसे में व्‍हाट्सऐप, हाइक जैसी दूसरी एप्‍लीकेशन किसी काम की नहीं।
हालाकि इंटरनेट पर आपको ऐसे कई वीडियो और लेख मिल जाएंगे जिसमें व्‍हाट्सऐप को बिना इंटरनेट के यूजं करने का तरीका बताया जाता है। जबकि सच्‍चाई ये है व्‍हाट्सऐप को बिना इंटरनेट किसी भी तरह से यूज़ नहीं किया जा सकता है। हलाकि बिना इंटरनेट कनेक्शन के मैसेज भेजने के कई दूसरे तरीके भी है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में|

व्हाट्सएप्प बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हालाँकि इसे बिना एक्टिव डाटा पैक के यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट सिम इस्तेमाल करना होगा। यह कोई एप नहीं बल्कि एक सिम कार्ड है।
chat-sim
चैटसिम एक सिम कार्ड है जो कि आपको मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सएप, मैसेंजर, वीचैट, हाइक आदि बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। यह इस तरह का पहला सिम कार्ड है।
चैटसिम के फायदे----------------------
चैटसिम 150 देशों में काम करता है, इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना पड़ता।
कीमत---------------------------
चैटसिम भारत में भी उपलब्ध है। चैटसिम की कीमत 10 यूरो है और इसमें व्हाट्सएप, मैसेंजर आदि एक्टिवेट करने के लिए भी 10 यूरो लगते हैं। लेकिन भारत में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। एक सिम के लिए आपको 900 रुपए तक चुकाने पड़ेंगे।
क्या इसे खरीदना सही है?----------------------------
यह आपके यूसेज पर निर्भर करता है। यदि आप ज्यादातर समय ट्रेवलिंग में बिताते हैं और व्हाट्सएप आदि का इस्तेमाल अक्सर करते हैं तो आपको चैटसिम जरुर लेना चाहिए। यह आपकी रुपए बचाने में काफी मदद करेगा।
यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो आप शेयर जरुर कीजिये|

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें