आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

बुधवार, 4 मई 2016

अपने फ़ोन को केसे बनाये अपने पीसी का माउस और कीबोर्ड जाने - How to make your smartphone mouse or keyboard

कोई टिप्पणी नहीं :
How to make your smartphone mouse or keyboard
दोस्तों एंड्रायड फोन में कई तरह के फीचर्स होते हैं। जो कि इसे कॉल या मेसेज करने वाले एक डिवाइस से कहीं ज्यादा बेहतर बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका एंड्रायड स्मार्टफोन आपके कंप्यूटर का माउस भी बन सकता है और कीबोर्ड भी। हैरान हो गए न! लेकिन यह संभव है।
अपने एंड्रायड फोन को आप एक कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में एक एप डाउनलोड करनी होगी। जिसके बाद आपका फोन माउस भी बन सकता है और कीबोर्ड भी।
आइए जानते हैं यह कैसे होता है--------
एप डाउनलोड करें - सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपने एंड्राइड फ़ोन में मोनेक्ट पीसी रिमोट नाम का एप डाउनलोड करें। साथ ही अपने पीसी में मोनेक्ट पीसी रिसीवर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
ब्लूटूथ या वाई-फाई ऑन - एप डाउनलोड करने के बाद वाई-फाई या ब्लूटूथ से फोन को पीसी से कनेक्ट करें। ध्यान रहे कि आपके फोन और पीसी दोनों का ही ब्लूटूथ या वाई-फाई ऑन हो।
माउस के रूप में प्रयोग - यह बेहद आसानी से कनेक्ट हो जाता है और आप अपने फोन का उपयोग माउस के रूप में कर सकते हैं।
खेल पाएंगे गेम - आप अपने फोन के जरिए पीसी में रेसिंग जैसे गेम खेल सकते हैं।
फोन बनेगा कीबोर्ड - फोन को कीबोर्ड बनाकर पीसी में काम कर सकते हैं।
दोस्तों अब आप समझ ही गये होगे की आप अपने फ़ोन को केसे अपने पीसी का माउस और कीबोर्ड बना सकते है| यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप इसे किर्पा करके शेयर कीजिये|

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें