शुक्रवार, 1 जनवरी 2016
आया रे!आया रे! नया साल आ रे!इसके साथ ही अपनी इंग्लिश ब्लॉग आया रे!
केसे हो आप सब आज 1 जनवरी,2016 है और आज के दिन को सब न्यू इयर बोलते
है| आज का दिन हर व्यक्ति के लिए खास होता है| अधिकतर लोग इस दिन प्लानिंग करते है
की उन्हें इस पुरे साल क्या करना है| मेरे ख्याल से आप भी प्लानिंग कर रहे होंगे की
आपको इस साल क्या-क्या करना है| हमने तो प्लानिंग कर लिया है की हम इस पुरे साल
आपको कई तरह के टिप्स और ट्रिक्स देंगे| आप ने भी हमारी तरह की कोई ना कोई
प्लानिंग जरुर किया होगा| आज के दिन हम अपनी साईट का इंग्लिश वर्शन को लॉन्च कर
रहे है| ताकि जिन लोगो को हिंदी ठीक से नहीं अति वह हमारी पोस्ट इंग्लिश मे भी पढ़
पाए| लेकिन हम अपनी हिंदी साईट(Computer Guru) की पोस्टो को इंग्लिश साईट मे कॉपी नहीं
करेंगे| हम अपनी इंग्लिश ब्लॉग मे अलग-अलग पोस्ट देंगे पर वह सब तकनीक से जुडी हुई
होगी| अगर आपको हमारी इंग्लिश ब्लॉग पे जाना होगा तो आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करे|
मुझे व्हाटसप्प पर अलग-अलग हैप्पी
न्यू इयर की विश आ रही है| मै आपको उनमे से एक अच्छी विश आपके सामने देने जा रहा
है| वेसे मुझे सभी की विश पसंद आयी और मै उन सब का धन्यवाद करना चाहता हु
जिन्होंने मुझे हैप्पी न्यू इयर की विश दी|
तो चलिए हम आपको वह व्हाटसप्प हैप्पी न्यू इयर विश देते है जो हमे सबसे
अच्छा लगा वेसे तो हमें सभी विश अच्छे लगे|
इससे पहले की इस साल का अस्त हो,और कैलेंडर नष्ट हो;
आप ख़ुशी मे मस्त हो, मोबाइल नेटवर्क व्यस्त हो;
दुआ है नया साल आपके लिए जबरदस्त हो|
“हैप्पी
न्यू इयर...!”
{2016}
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें