आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

विदेश यात्रा के दौरान अपने करीबी लोगो से केसे जुड़े

कोई टिप्पणी नहीं :
आज हम आपके लिए एक एसी पोस्ट लाये है जिसे पढ़कर आप अपने विदेश यात्रा के दौरान अपने करीबी लोगो से जुड़े रहे सकते है| वेसे तो हर व्यक्ति का सपना होता है की वह विदेश यात्रा पे जाये| जब कोई व्यक्ति अपने विदेश यात्रा पे जाता है तो उसकी सबसे बड़ी समस्या अपने करीबी लोगो से केसे जुड़े रहे यह होती है| इसलिए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट मे कुछ एसी टिप्स देंगे जिससे आप अपने विदेश यात्रा के दौरान अपने करीबी लोगो से जुड़ सकते है|
1.लोकल सिम ख़रीदे--------------
अपने सिम पर इंटरनेशनल रोमिंग फ्री कराना शायद थोड़ा महंगा पड़े। इस के लिए आप उस जगह का लोकल सिम खरीद सकते हैं। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी और न ही यह आपको ज्यादा महंगा पड़ेगा।
2.होटल का वाई-फाई--------------

विदेश में यात्रा के दौरान एक आसान उपाय अपनाया का सकता है जो कि है किसी ऐसे होटल में स्टे करना जहाँ आपको वाई-फाई की सुविधा दी जा रही हो। सुनिश्चित करने के लिए होटल के फ्रंट डेस्क पर कॉल करके किसी से पूछ भी सकते हैं। 
3.स्कायरोम हॉटस्पॉट

कहीं भी सफ़र करें एक स्कायरोम हॉटस्पॉट अपने पास रखें। यह आपकी नेट से कनेक्ट रहने की चिंता को हमेशा के लिए दूर कर देगा।
4.कैफ़े वाई-फाई--------------------

यदि आप हॉटस्पॉट खरीदन नहीं चाहते हैं तो परेशान मत होइए। विदेशों में कई कैफ़े भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करते हैं।
5.एयरप्लेन वाई-फाई----------------

कई एयरलाइन एयरप्लेन में वाई-फाई की सुविधा दी जाती है। हालांकि उस दौरान कोई सेंसिटिव काम जैसे बैंक अकाउंट चेक करना या ऑनलाइन कुछ खरीदना ठीक नहीं होता।
यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप कमेंट मे अपनी भावना को लिख सकते है|||







कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें