शनिवार, 31 अक्टूबर 2015
इंटेक्स का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 3,249 रुपए!(Intex launches new budget smartphone, priced at Rs 3,249)
हर तरफ फेस्टिव सीजन की धूम है। इन दिनों टेक दुनिया में भी कस्टमर को
लुभाने की होड़ मची है। आय दिन नए नए स्मार्टफोन व अन्य गैजेट्स लॉन्च हो
रहे हैं। इंटेक्स ने भी अपना एक और नया बजट स्मार्टफोन एक्वा प्ले लॉन्च कर
दिया है। इस फोन की कीमत 3,249 रुपए रखी गयी है।
बिना सिम के ऐसे कर सकते हैं मोबाइल फोन कॉल!
इंटेक्स ने एक्वा प्ले को अपनी वेबसाईट पर लिस्ट किया है। यह फोन वेबसाइट
पर ब्लैक, ब्लू और वाइट रंगों में लिस्ट हुआ है। इंटेक्स का यह बजट फोन
डुअल सिम सपोर्ट करता है।
ये हैं इंटेक्स एक्वा प्ले के फीचर्स:
डिस्प्ले : इंटेक्स एक्वा प्ले में 4 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है।
इसका रेजोल्यूशन 480x800 है।
प्रोसेसर: इसमें 1.2GHz का ड्यूल कोर मीडिया टेक प्रोसेसर दिया है।
ओएस: यह एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है।
इन 10 टॉप हैडफ़ोन पर मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर
कैमरा: इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है।
रैम: इस में 512 MB की रैम है।
इंटरनल मेमोरी: इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है जिसे एसडी कार्ड
की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी: फोन
में 1400mAh की बैटरी दी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें