शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015
फेस्टिव सीजन में ये एप्स आपके लिए हो सकती हैं वरदान!(These apps may festive season gift for you !)
दोस्तों टेक्नोलॉजी की दुनिया अब काफी बढ़ी हो चुकी है। जैसे हमारे आधे से ज्यादा जरुरी काम हमारा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन करता है वैसे ही कई कमाल की एप्लीकेशन भी हैं जो हमारे बढ़े से बढ़े काम को हल्का कर देती हैं। ऑनर 7 पर फ्लिप्कार्ट में भारी डिस्काउंट ऑफर शुरू! अब जब आज त्यौहारों का सीजन है तो चलिए बात करते हैं कुछ ऐसी एप्स की जो त्यौहार के सीजन में हमारी जरुरत बन जाती हैं। श्याओमी ने लॉन्च किया एमआई यूएसबी फैन, कीमत 249 रुपये बाकी एप्स की तरह ही ये एप्स भी काफी मददगार हैं-- फाइनेंशियल प्लानिंग वाली एप्स त्यौहार का सीजन हो और खर्चा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। त्यौहार के सीजन में हर कोई दिल खोल के खर्च करता है। लेकिन ऐसे में अपने बजट पर भी थोड़ा ध्यान देने में कोई हर्ज नहीं। फाइनेंशियल प्लानिंग वाली एप्स इसके लिए आप pocket expense जैसी एप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रोसरी की खरीदारी वाली एप्स ग्रोसरी स्टोर में लम्बी लाइन में लगे रहना शायद ही किसी को पसंद हो। फिर जब बात हो त्यौहारों की तो समय और भी जरुरी हो जाता है। इसके लिए आप ग्रोसरी एप्स अपने फोन में रखें इससे आपको यह फायदा भी होगा कि यदि आप कुछ लेना भूल भी जाएं तो आप उसे तुरंत आर्डर कर सकते हैं। ग्रोसरी की खरीदारी वाली एप्स bigbasket, zopnow, aramshop एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। ये सभी एप्स एंड्राइड और ios में उपलब्ध हैं। कैब सर्विस वाली एप्स फेस्टिव सीजन हो या आमदिन कैब की जरुरत कभी भी पड़ सकती है। त्योहारों के समय में इसकी अधिक जरुरत हो सकती है। ऐसे में कैब सर्विस वाली एप्स आपके फोन में होना बेहद जरुरी है। कैब सर्विस वाली एप्स आप uber, ola आदि एप्स रख सकते हैं। ये सभी एप्स आपको एंड्राइड और ios में मिल जाएंगी। इन एप्स से करें खाना आर्डर फेस्टिव सीजन में कुछ स्पेशल खाना होना तो मस्ट है। मुंह का स्वाद अच्छा रहेगा तभी तो मूड भी अच्छा रहेगा। इन एप्स से करें खाना आर्डर इसके लिए आप foodpanda, tastykhana या justeat जैसी एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी एप्स आपको एंड्राइड और ios में मिल जाएंगी। सर्विस प्रोवाइडर एप्स नवरात्र की गरबा डांस पार्टी में जाना हो या दोस्तों को दिवाली पार्टी पर इनवाइट करना हो अच्छा दिखना तो बनता है। लेकिन पार्लर जाने का टाइम ही कहां है, इलेक्ट्रीशियन से घर पर दिवाली के लाइट्स भी तो सेट करवानी है। तो अब इन सब कामों में आपकी मदद कर सकती हैं ये कमाल की एप्स। सर्विस प्रोवाइडर एप्स ये एप्स हैं -- UrbanClap, HelpForSure, LocalOye, ये सभी एप्स एंड्राइड पर मौजूद हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें