आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

इन 5 कारणों से आपको यूसी ब्राउज़र में देखना चाहिए क्रिकेट!(5 reasons you should watch the cricket in UC Browser !)

कोई टिप्पणी नहीं :
दोस्तों  फेस्टिव सीजन के साथ ही क्रिकेट का भी सीजन आ चुका है। भारत में जितने जोश और उत्साह से त्यौहार मनाए जाते हैं उतना ही जोश और उत्साह क्रिकेट के लिए भी देखने को मिलता है। जल्द ही द.अफ्रीका भारत दौरे पर आ रही है। भारत और द. अफ्रीका के बीच तीसरा अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच होने को है। ऐप के आॅटो अपडेट को ऐसे करे आॅफ अगर आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं और कोई भी अपडेट मिस नहीं करना चाहते हैं तो परेशान मत होइए आप घर या ऑफिस कहीं भी हों एप्स के जरिए आप क्रिकेट के अपडेट्स लगातार पा सकते हैं। गैलरी से ऐसे हाईड करें व्हाट्सएप फोटोज! भारत के सबसे प्रचलित यूसी ब्राउज़र (मोबाइल ब्राउज़र) ने अपनी नई क्रिकेट सर्विस यूसी क्रिकेट शुरू की है। यूसी ब्राउज़र की यह नई सेवा यूसी क्रिकेट युवाओं में अपने आकर्षक डिजाईन और अपडेटेड जानकारी के चलते काफी प्रचलित है। इसे एक्सेस करना भी काफी आसान है। युवराज सिंह इसे एंडोर्स करते हैं युवाओं के चहेते व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह यूसी बब्राउज़र के ब्रांड एम्बेसडर हैं। वह यूसी क्रिकेट के रेगुलर यूजर भी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर इसे सुधरने के सुझाव देते रहते हैं। इतना ही नहीं युवराज ने 'यूसी ब्राउज़र यूवी वर्जन' नाम से क्रिकेट फैंस के लिए यूसी ब्राउज़र का एक स्पेशल वर्जन भी लॉन्च किया है। इस क्रिकेट एप में है सब कुछ इस क्रिकेट एप पर यूजर को क्रिकेट से रिलेटेड सभी जानकारी जैसे लाइव स्कोर, प्रीव्यू, आने वाले मैच, इंटरव्यू, फोटोज व विडियो आदि मिलती हैं। यह चलने में भी काफी आसान है। रिमाइंडर और नोटिफिकेशन आपको रखेंगे अपडेट यूसी क्रिकेट पर आपको रिमाइंडर फीचर भी मिलता है जिससे आप क्रिकेट का कोई भी अपडेट नहीं मिस करें। यह रिमाइंडर आपको समय समय पर हर मैच से पहले रिमाइंडर भेजेगा। नोटिफिकेशन फीचर आपको लेटेस्ट स्कोर और रिजल्ट की जानकारी देता है। फैंस आपस में कर सकते हैं इंटरैक्ट जी हां! इस एप में कमेंट्स के जरिए आप अन्य फैंस से इंटरैक्ट भी कर सकते हैं। उपहार जीतने का मौका इस एप पर क्रिकेट से सम्बंधित गेसिंग गेम्स के जरिए यूजर पॉइंट्स बना सकते हैं और उपहार भी जीत सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें