आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

आॅनलाइन शांपिग से पहले रखें इन बातों का ध्यान!(Keep these things in mind before Shanpig Online !)

कोई टिप्पणी नहीं :
दोस्तों आज कल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है। कम ही लोग हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग से वाकिफ न हो। अब त्यौहारों के मौसम की शुरूआत भी हो चुकी है। ई-काॅमर्स साइट्स ने भी आॅफरों एवं सेल की बौछार करनी शुरू कर दी है। ऐसे में, आप भी यदि ऑनलाइन शॉपिंग की सोच रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए, आपको इन बातों की जानकारी दिए देते हैंः गैलरी से ऐसे हाईड करें व्हाट्सएप फोटोज! उत्पादों की कीमत की तुलना खरीदे जाने वाले उत्पादों की कीमत की तुलना अवश्य कर लें। अनेक बार दो अलग-अलग वेबसाइट पर दामों में 100-800 तक का अंतर भी हो सकता है। साथ ही कई कंपनियां उत्पादों की संख्या में हल्का का फर्क कर देती हैं लेकिन इनके मूल्यों में काफी अंतर होता है। ऐसे में, उत्पाद के मॉडल एवं संख्या पर जरूर ध्यान दें। एंटी-वायरस किसी भी उत्पाद की ऑनलाइन शॉपिंग से पूर्व सुनिश्चित करें कि कंप्यूटर पर एंटी-वायरस जरूर हो। वेबसाइट का एड्रेस जिस वेबसाइट से उत्पाद खरीद रहें हो उसका एड्रेस http से शुरू न होकर https से आरंभ हो। केवल एस जुड़ने से जहां सिक्युरिटी की गारंटी मिलती है वहीं दूसरी ओर वो फेक साइट नहीं होती। ध्यान दें वेबसाइट में कई बार स्लैश तब जुड़ता है जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। धोखाधड़ी से बचें जांच ले कि वेबसाइट पर सेलर का पता, मोबाइल, फोन नंबर व ईमेल हो। इसके अभाव में धोखाधड़ी हो सकती है। उत्पाद को जांचें यदि कोई वेबसाइट किसी प्रसिद्ध उत्पाद पर भारी छूट दे रही हो तो दूसरी वेबसाइट पर भी इस उत्पाद को जांचें। यदि दूसरी वेबसाइट ऐसा नहीं कर रही तो आपको जरा सर्तकता बरती चाहिए। ऑफर कूपन अनेक वेबसाइट कस्टमर को ऑफर कूपन, प्रमोशनल कोड व बोनस प्वाइंट भी देती हैं। इसका उपयोग ऑनलाइन शांपिग के समय करने से उत्पाद की कीमत में छूट का लाभ उठाया जा सकता है। ऑर्डर संबंधी जानकारियां ऑर्डर संबंधी जानकारियों जैसे सेलर का मोबाइल, ईमेल, फोन नंबर आदि संभालकर रखें क्योंकि कई बार उत्पाद की गड़बड़ी के समय यह काफी उपयोगी साबित होते हैं। कैश आॅन डिलिवरी कैश आॅन डिलिवरी या सीओडी आॅप्शन बैस्ट माना जाता है। चूंकि इसमें उत्पाद आापके हाथ में आने पर ही पैसे देने होते हैं। पेमेंट सुनिश्चित कर लें कि वेबसाइट के पेमेंट सिस्टम में वेरीफाइड बाइ वीजा अथवा मास्टरकार्ड सिक्योर कोड से पेमेंट करना संभव हो। डिलिवरी की तिथि सुनिश्चित करें कि उत्पाद की डिलिवरी की तिथि वेबसाइट पर दी गई हो। अतिरिक्त शुल्क उत्पाद खरीदते समय जांच लें कि वेबसाइट आपके घर तक पहुंचाने का कोई अतिरिक्त शुल्क तो नहीं ले रही। चूंकि अनेक वेबसाइट्स इसकी जानकारी तो नहीं देती लेकिन कोरियर का अलग से चार्ज आपसे वसूलती हैं। उत्पाद उत्पाद मिलते ही जांच लें कि उत्पाद सही है, बिल, वारंटी कार्ड आदि डॉक्युमेट्स जांच ले। रिटर्न पाॅलिसी भी पहले से ही समझ लें। सिक्योरिटी किसी भी स्थिति में अपने क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड का नंबर, पासवर्ड, पिन आदि किसी को न दें।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें