आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

रविवार, 18 अक्टूबर 2015

हैकर्स से बचने को अपनाएं ये तरीके!!(Follow these methods to avoid hackers !)

कोई टिप्पणी नहीं :
दोस्तों गैजेट्स और इंटरनेट ने हमारे जीवन के बहुत से काम काफी आसान कर दिए हैं। चाहे बिल का भुगतान हो या आॅनलाइन खरीददारी। सभी सरल होता जा रहा है पर निजी जानकारी, डेटा व बैंकिंग डिटेल्‍स पर हैकर्स की सदा नजर रहती है। यूट्यूब में है जादू, क्या आपने भी देखा..? आज हम कुछ सावधानियां एवं जानकारियां आपसे साझा कर रहे हैं ताकि आप इन से बच सके। आॅनलाइन शांपिग से पहले रखें इन बातों का ध्यान! स्‍पैम स्‍पैम व भ्रमित करने वाली ईमेल्‍स से सावधान रहें। इससे अधिकांशतः धोखाधड़ी होती हैं। लॉटरी, बैंक के जाली ईमेलर, लालच देने वाले ईमेल्‍स आदि से सतर्क रहें। ऐसे ईमेलों का जाल हैकर्स रचते हैं। ईमेल्‍स न खोले अनेक बार हैकर्स द्वारा वायरस अथवा स्‍पायवेयर अटैचमेंट वाले ईमेल्‍स भेजे जाते हैं ताकि आपका डाॅटा उड़ाया जा सके। इससे बचने के लिए कभी भी अपरिचित व्यक्ति की ईमेल्‍स न खोले व न ही अटैचमेंट को डाउनलोड करें। फर्जी वेबसाइट व ऐप के यूज से बचें फर्जी वेबसाइट व ऐप के यूज से बचें। अधिकांशतः ऐसी वेबसाइट्स बैंकों की ही बनाई जाती है जोकि सबसे पहले यूजरनेम और पासवर्ड देने को कहती हैं ताकि आपकी इंफरमेशन का यूज हैकिंग के लिए किया जा सके। ऐसी साइट्स की जांच के लिए एड्रेड बार में इनका नाम देखे। डवलपर के नाम ऐप की वास्तविकता की जांच के लिए बनाने वाले यानि डवलपर के नाम पर विशेष ध्यान दें। प्रत्येक ऐप के साथ उसके डवलपर की जानकारी दी जाती है। आप ऐप का रिव्‍यू देखकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। केवल बैंकिंग वेबसाइट से ही बैंकिंग ऐप्‍स को डाउनलोड करें। विज्ञापन सभी वेबसाइट्स पर विज्ञापन रहते हैं। इनमें से कुछ विज्ञापन भ्रमित करने वाले होते हैं जैसेकि किसी प्रोडक्ट का मूल्य बहुत कम दिखाने वाले उनसे सतर्क हो जाएं। यह विज्ञापन ठगने वाले हो सकते हैं। कुछ विज्ञापन घोटाले तक करने में काम आते हैं जैसे कि लॉगर्स की लॉगर सॉफ्टवेयर है जोकि कम्‍प्‍यूटर पर कीबोर्ड से की जाने वाली हर जानकारी का रिकॉर्ड रखता है। इस सॉफ्टवेयर से यूजरनेम, पासवर्ड और ऐसी जानकारियां चुराई जा सकती हैं, जिन्‍हें आप कीबोर्ड से एंटर करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें