मंगलवार, 29 सितंबर 2015
जीमेल पे अनचाहे मेल ब्लॉक करने के लिए यह पोस्ट पढ़े(Read this post to block unwanted mail on Gmail)
मेरे दोस्तों गूगल लगातार अपने यूजर्स की सुविधा के लिए अनेक फीचर्स ला रहा है। इसी वर्ष जून में गूगल द्वारा जीमेल में अनडू फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर द्वारा आप बिना किसी एडिश्नल एक्सटेंशन के यूजर्स द्वारा प्रेषित मेल को अनडू कर सकते थे। इस जबरदस्त फीचर के बाद गूगल ने फिर से अपने जीमेल यूजर्स को दो नए महत्वपूर्ण फीचर्स ''ब्लाॅक और अनसब्सक्राइब''दिए हैं। आपको बता दे कि गूगल के ब्लॉक फीचर की सहायता से अब आप किसी भी यूजर्स को ब्लॉक कर सकते हैं यानि अब आपको किसी भी यूजर्स द्वारा भेजे गए मैसेज को एक-एक करके स्पाम में नहीं भेजना पड़ेंगा बल्कि अब आप किसी भी सेंडर को ब्लॉक कर सकेगें जिससे उनके मेल अपने आप ही स्पैम मेल में चले जाएंगे। लॉन्च हुआ 13 लाख का स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें ख़ास गूगल अनसब्सक्राइब फीचर से अब आप केवल कुछ क्लिक्स करके ही किसी भी न्यूज लैटर्स को अनसब्सक्राइब करने में कामयाब हो सकेंगे। गूगल की ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यूजर्स इस फीचर की मदद से किसी भी ईमेल एड्रेस को ब्लॉक कर सकते हैं। अगले सप्ताह से यह सुविधा आपको एंड्रॉयड मोबाइल पर भी उपलब्ध होगी। विश्व में गूगल की ईमेल सेवा सबसे अधिक लोकप्रिय है जिसे 90 करोड़ लोग यूज़ करते हैं।
दोस्तों अब आप हमारे से अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनवा सकते है अगर आपको अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनवाना है तो आप हमसे समपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है gaganshrivastav55567@yahoo.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें