आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

बुधवार, 30 सितंबर 2015

डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं, अब ऐप के जरिए घर बैठे कराइए इलाज(No need to go to the doctor , now via App Go for home treatment)

कोई टिप्पणी नहीं :
मेरे दोस्तों भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बीमार होना मना है, लेकिन काम के दबाव और तमाम जिम्मेदारियों के कारण आप अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाते हैं. कभी कमर दर्द तो कभी सिर दर्द या फिर कभी कुछ और. जानते-बूझते हुए भी आप डॉक्टर के पास नहीं जा पाते और बीमारी को नजर अंदाज करते रहते हैं, जो आगे चलकर एक बड़ी समस्या बन सकती है. लेकिन अब आपको बिजी शेड्यूल और काम के दबाव के बीच डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट लेने और तुरंत क्लीनिक जाकर दिखाने की जरूरत शायद ही पड़े. क्योंकि ये काम अब घर या ऑफिस में बैठे-बैठे भी हो सकता है. बिना आपका समय नष्ट किए अब एक्सपर्ट डॉक्टर कहीं भी कभी भी आपका इलाज करेंगे आपके स्मार्टफोन के जरिए. दरअसल, अगर आपके पास स्मार्टफोन और उस पर डॉक्सऐप (DocsApp) हो तो आप कहीं भी बैठकर डॉक्टर से चैट या कॉल पर अपनी बीमारी का इलाज जान सकेंगे. ऐप का इस्तेमाल करके आप पांच विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर से कुछ मिनटों में अपनी समस्या का हल जान पाएंगे. ये विभाग है- सामान्य मेडिसिन, स्त्रीरोग, त्वचा विज्ञान, बाल चिकित्सा और मनोचिकित्सा. इनके अलावा दूसरी समस्याओं का उपाय भी मिलेगा. ऐप की मदद से देश के किसी भी कोने में बैठा शख्स डॉक्टरों से सलाह ले सकता है. एक रिसर्च के मुताबिक 72 फीसदी बीमारियां कॉमन होती है. जिनके लिए किसी जांच की जरूरत नहीं होती. पैनल में विशेषज्ञ डॉक्टर रखे जाते हैं, जो ऐप के जरिए लोगों को दवाएं और जरूरी सलाह देते हैं. ऐप डिजाइन करने वाले सतीश कन्नन ने दावा किया है कि फिलहाल देशभर में ऐप के करीब 15 हजार यूजर हैं. ये है खास- - ऐप नेटवर्क में बंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के करीब 120 डॉक्टरों को रखा गया है. - 30 मिनट में एक्सपर्ट डॉक्टर उपलब्ध होंगे. - घर से लैब टेस्ट के सैंपल कलेक्ट करने की सुविधा. - ios और एंड्रॉयड सभी प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करने की सुविधा.

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें