सोमवार, 28 सितंबर 2015
ये हैं गूगल के शॉर्टकट्स, जरुर करें ट्राय!(These are shortcuts to Google , Troy must do !)
मेरे दोस्तों सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में वैसे तो सभी तरह की इनफार्मेशन है। लेकिन गूगल में कुछ शॉर्टकट भी काफी अच्छा काम करते हैं। इन शॉर्टकट को शब्द लिखने से ही पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। देखिए कौन से हैं ये शॉर्टकट जो बनाते हैं आपके काम को आसान। फ्री सेवा देने के बाद भी हर मिनट लाखों कमाता है गूगल जानें किसी भी देश का टाइम गूगल पर किसी भी देश का टाइम जानना है बेहद आसान। अगर आपको किसी भी देश का समय जानना है तो आप गूगल पर जाकर पहले टाइम टाइप करें और फिर उस उस देश का नाम जिसका आपको समय जानना है। जनसंख्या सम्बन्धी जानकारी किसी भी देश की जनसंख्या जानने के लिए गूगल सर्च में पाप्युलेशन और देश का नाम टाइप करें। आपको जनसंख्या सम्बन्धी पूरी जानकारी मिल जाएगी। कैलकुलेशन गूगल का सर्च बॉक्स किसी बढ़िया कैलकुलेटर से कम नहीं। सर्च बॉक्स में जाकर जो भी कैलकुलेशन करनी है उसे भरिए और बस एंटर कीजिए। जवाब आपके सामने होगा। करंसी कन्वर्ज़न यदि आप दो देशों की करंसी की तुलना करना चाहते हैं तो गूगल आपकी मदद करेगा। बस सर्च बॉक्स में जाकर अमाउंट लिखें और जिस करंसी से जिस करंसी में बदलना है वो लिखें। सूर्योदय और सूर्यास्त का समय गूगल से आप किसी भी देश व शहर के सूर्योदय या सूर्यास्त का समय जान सकते हैं। सर्च बॉक्स में जाकर सूर्योदय या सूर्यास्त लिख कर उस जगह का नाम लिखें जहाँ का समय देखना है। तापमान किसी भी जगह का तापमान जानने के लिए टाइप करें temperature और जगह का नाम। ट्रांसलेट ट्रांसलेशन की जरुरत सभी को पड़ती है। गूगल के सर्च बॉक्स में जाकर आपको जो भी शब्द या वाक्य जिस भी भाषा में चाहिए उसे टाइप करें। ट्रांसलेशन सेकंड्स में हो जाएगा। सिटी गूगल सर्च बॉक्स में केवल शहर का नाम लिखने से भी कई तरह की इन्फॉर्मेशन मिलती हैं जैसे जगह एरिया, उसकी जनसंख्या, वहां का लोकल समय और तापमान। देश ऐसे ही यदि आप किसी देश का नाम सर्च बॉक्स में लिखें तो आपको एरिया, उसकी जनसंख्या, लोकल समय और साथ ही देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का नाम भी मिलेगा।दोस्तों जाते जाते आपको एक ऐसी वेबसाइट दे जाता हु जिससे आप अपने वेबसाइट का डोमेन खरीद सकते है अगर आपको अपने वेबसाइट के लिए डोमेन खरीदहना है तो आप यहा क्लिक करे

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें