Computer Guru

आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

Featured Posts

अपना ईमेल निचे लिखे:

Delivered by FeedBurner

Sports

Games

मंगलवार, 23 मई 2017

Technical Gagan humari new Hindi Website

कोई टिप्पणी नहीं :
technical-gagan

Dosto hum bahut dino se Computer guru par online nahi the par aaj hum yek article publish kar rahe hai humne yek new hindi website banai hai uska naam hai Technical Gagan - Internet ki jaankari. Dosto is website par aapko Internet se related sabhi jaankari milege. Isme aapko Paise kamane ki tricks, Computer tips tricks aur Mobile tips tricks, Blogging Tips tricks aur bhi jo Internet se Related hai aapko uski jaankari milegi. Hum is website par jayda Online nahi rahte par Technical gagan website par hum humesa Online rahte hai. Yadi aapko technical Gagan Website par jaana hai to yeha click kare.

www.technicalgagan.blogspot.in

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

डाउनलोड करे 5 बेस्ट एंड्राइड एडवेंचर गेम्स - download 5 best adventures games for android

कोई टिप्पणी नहीं :
एंड्रॉयड एक मल्टीपर्पज डिवाइस है। यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइस पर काम भी करते हैं तो खाली समय में गेम भी खेल सकते हैं। एंड्रॉयड मार्केट में विभिन्न श्रेणियों में अनेक अलग-अलग गेम्स हैं। कुछ यूजर्स स्पोर्ट बहुत शौक होते हैं। इसलिए वे स्पोर्ट खेल खेलना पसंद है। हम पहले से सुन चुके हैं कि फुटबाल के शौकीनों के बीच एंड्रॉयड फुटबॉल गेम बहुत लोकप्रिय हैं।

Also Read:
एंड्राइड फ़ोन में केसे यूज़ करे GPS जाने!

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एंड्रॉयड क्रिकेट गेम है लेकिन यह विशेष प्रकार के खेल हैं। पर जब हम बोर्ड श्रेणी के एक्शन, मिशन गेम्स की बात कर रहे हैं तब उस श्रेणी में कई गेम्स उपलब्ध हैं जिसमें से सबसे अच्छा चुनना बेहद मुश्किल हो जाता है। एंड्रॉयड यूजर्स के बीच एडवेंचर्स गेम्स बहुत लोकप्रिय हैं। एडवेंचर्स गेम्स यूजर्स को स्मार्टफोन छोड़ने ही नहीं देते। एंड्रॉयड एडवेंचर्स गेम्स मजेदार, यथार्थवादी दृश्यों, मस्तिष्क जांच आदि स्थितियों का एक संयोजन होने से यूजर्स को उलझाए रखते हैं। यहाँ हम आपको मस्ती से भरे और बेहतरीन एंड्रॉयड एडवेंचर्स गेम्स का संग्रह उपलब्ध कराने जा रहे हैं। 

एंड्राइड यूजर के लिए 5 एडवेंचर गेम्स-
spider-man-unlimited-power
Spider-Man Unlimited 
1. स्पाइडर मैन अनलिमिटेड
स्पाइडर मैन अनलिमिटेड प्रसिद्ध मार्वल कॉमिक्स खेलों में से एक है। इस गेम में स्पाइडरमैन में न्यूयॉर्क शहर को बुराइयों और अपराध से बचाता है। यह गेम अपराधियों के खिलाफ लड़ने और निर्दोष लोगों को बचाने के लिए है। इस गेम हमें एक भी पैक में एडवेंचर और एक्शन दोनों मिलते हैं। यह लाइट एंड्रायड गेम है जोकि बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ है। इसे हम खलनायक के बीच जीवित रहने और अपने शहर को बुराई से बचाने के लिए खेलते है। यह गेम हमे असली हीरो बनने का मौका देती है। लगभग 100 मिलियन यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं।

Criminal Case
Criminal Case
2. क्रिमिनल केस
क्रिमिनल केस बेहतरीन छानबीन और एडवेंचर का खेल है। इस गेम में हम एक जासूस की भूमिका निभाते हैं और सुराग की तलाश करते हुए मामले को सुलझाकर हत्या के रहस्य से पर्दा उठाते हैं। हम इस मेल को भी ऑनलाइन मोड में अपने दोस्तों के साथ खेलते हैं और एक अच्छा जासूस बनने के लिए उनके साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। हम सुराग की जांच और सबूत के नमूनों को देखकर विश्लेषण करते है। हम न्याय के लिए हत्यारे को पकड़ते है। लगभग 100 मिलियन यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं।

Thor TDW The Official Game
Thor TDW The Official Game 
3. Thor TDW The Official Game 
एंड्रॉयड एडवेंचर्स गेम्स में से यह गेम सर्वश्रेष्ठ है। यह गेम हमें थंडर के भगवान बनने और थोर के चरित्र को निभाने का मौका देती है। हमें सभी दुश्मनों से Asgard को बचाना होता है। हमें दुनिया का भ्रमण और दुनिया से सभी बुराइयों को खत्म करना होता है। हम स्वयं लड़ाई के लिए अपने को तैयार कर सकते हैं। हमें अपने हीरो थोर के लिए शक्तिशाली हथौड़ों को अनलॉक करना होता है। यह गेम दुनिया भर के विभिन्न मिशन उपलब्ध करवाता है। लगभग 50 लाख यूजर्स इस गेम डाउनलोड कर चुके हैं।

Dungeon Hunter 4
4. Dungeon Hunter 4 
Dungeon Hunter 4 एक्शन, फाइटिंग, और एडवेंचर वाली गेम है। यह वीरों के महाकाव्य वाली कहानी है जोकि अंधेरी काल्पानिक अडवेंचर गेम है। हमें सैकड़ों दुश्मनों और उनके भीमकाय बोस से बचना होता है। हमें 4 विभिन्न प्रकार के परेशान करने वालों से चुनाव करना होता है। हम अपनी लड़ाई के कौशल को अपडेट कर सकते हैं। यह हमें मल्टीप्लेयर मोड प्रदान करते हैं। हम कॉ-एरीना मोड में हम अपने मित्रों के लड़ सकते हैं। हम टीम डेथ मैच में अन्य चिंताओं के खिलाफ लड़ सकते हैं। लगभग 50 लाख यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं। 

Swordigo
Swordigo
5. Swordigo 
एंड्रायड के अडवेंचर गेम्स में Swordigo लोकप्रिय और प्रसिद्ध गेम है। इस गेम में हम अपनी तलवार लेकर बुराई के खिलाफ लड़ाई करते हैं। हमें भ्रष्टाचार से लड़ने और उसे हराने के लिए अपने रास्ते में भागना, कूदना और लड़ना होगा। हमें अपने दुश्मन को हराने और तबाह करने के लिए शक्तिशाली हथियार खोजना होगा। यह बेहतरीन ग्राफिक्स प्रदान करता है। यह गेम हमें अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार उसे नियंत्रित और अनुकूलित करने अनुमति देता हैं। लगभग 10 लाख यूजर्स इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर चुके हैं। 

बुधवार, 6 जुलाई 2016

एंड्राइड फ़ोन में केसे यूज़ करे GPS जाने!

कोई टिप्पणी नहीं :
how-to-use-gps-in-android-phone
GPS इस नाम को सभी लोगो ने सुना होगा पर इसका मतलब क्या है? यह बहुत कम लोगो को पता है| आज हम आपको इस पोस्ट द्वारा बताएंगे की GPS क्या है और इसका इस्तमाल केसे होता है| सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की GPS का पूरा नाम क्या है? GPS का पूरा नाम है(Global Positioning System)| GPS का कंप्यूटर में यूज़ करना बहुत आसान है पर एंड्राइड फ़ोन में थोडा मुश्किल| इसलिए हम आपको एंड्राइड डिवाइस में GPS का इस्तमाल करना बताएँगे| एंड्राइड फ़ोन में एक एप्प होता गूगल मैप्स| यह एप्प सीधा GPS से जुड़ा होता है इस एप्प से आप GPS का इस्तमाल कर सकते है| आपके मन में एक सवाल होगा की GPS का इस्तमाल क्यों होता है? GPS का इस्तमाल किसी दुसरे यूजर की लोकेशन देखने के लिए होता है| तो चलिए हम आपको आगे बताते है की आप GPS का इस्तमाल अपने एंड्राइड फ़ोन में केसे करे सकते है|

1. यदि आपके एंड्राइड फ़ोन में गूगल मैप्स है तो आपको इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं| अगर नहीं है तो आपको यह एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा| इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर को ओपन करे|

2. अब आप सर्च के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें, यह आपको स्क्रीन पर राईट साइड में कार्नर पर मिलेगा। सर्च पर जाकर आप गूगल मैप्स सर्च करें।

3. जब आपको गूगल मैप का आइकॉन दिखे तो उस पर क्लिक करें और गूगल मैप को लॉन्च करें।

4. जीपीएस के आइकॉन पर क्लिक करें आप लॉन्चर पर जाकर जीपीएस के आइकॉन पर क्लिक करें, जिससे आपकी लोकेशन जीपीएस पर आ सके।

5. अब यदि आपको कहीं जाना हो और रास्ता देखना चाहें तो रूट आइकॉन पर क्लिक करें और अपनी डेस्टिनेशन के लिए सर्च करें।

अब तो आपको पता चल गया होगा की GPS क्या है और इसका इस्तमाल क्यों और केसे होता है| यदि आपको इन पॉइंट्स में कुछ समझ नहीं आया तो आप कमेंट करके हमे सूचित कर सकते है| तब तक के लिए हमारी अन्य लेख पढ़े| धन्यवाद|

गुरुवार, 16 जून 2016

डाउनलोड करे कंप्यूटर गुरु का अपडेटेड एप्प!

कोई टिप्पणी नहीं :
कंप्यूटर गुरु एंड्राइड एप्प
दोस्तों आपको याद है जब पिछली बार हमने आपको अपनी साईट का एंड्राइड एप्प दिया था तो वह उतना अच्छा नहीं था| पर अब हमने उस एप्प को अपडेट कर दिया है और पिछली बार से बहुत अच्छा कर दिया है| इस बार हमने उसका लुक चेंज कर दिया है और हमने सिर्फ आपके फ़ायदा वाले ही लेबल दिए है| आपको इस एप्प द्वारा हमारे वेबसाइट के सारे अपडेट भी समय-समय पर मिलते रहेंगे| आपको हमारे इस नए एप्प में शेयर का आप्शन भी आसानी से मिल जायेगा| जिससे आप अपने मित्रो से हमारे लेख को सांझा कर पाएंगे| दोस्तों मैं आप से बस एक ही प्राथना करता ही की आप हमारी वेबसाइट के एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करे और अपने मित्रो को भी बताये| हमारे नये एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे| दोस्तों यदि आपको अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप उसका भी एंड्राइड एप्प हमसे बनवा सकते है| अपनी ब्लॉग या वेबसाइट का एंड्राइड एप्प बनवाने के लिए यहाँ क्लिक करे|

बुधवार, 15 जून 2016

केसे करे अनचाही कॉल्स को ब्लॉक जाने!

कोई टिप्पणी नहीं :
केसे करे अनचाही कॉल्स को ब्लॉक जाने!
दोस्तों जब आप रात को प्यारी सी नींद ले रहे होते है और तब आपके फ़ोन पर किसी अनजाने व्यक्ति का बार-बार कॉल आते रहता है तो आप बहुत परेशान हो जाते है| फिर आप सोचते है की इस कॉल का अब क्या करे| हम आज आपको इस लेख द्वारा बताते है की इन सब कॉल्स का क्या करना है| आपको इन कॉल्स को ब्लॉक करना है| अब सवाल यह है की कॉल्स को ब्लॉक केसे किया जाये| गूगल प्लेस्टोर पर एसे कई बढ़िया एप्प है जो अनजाने कॉल्स को ब्लॉक कर सकता है| हमने गूगल प्लेस्टोर से एसे 5 बहेत्रिन  एप्प ढूंड कर लाये है जो अनजाने कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है| तो चलिए आपको उन 5 बहेत्रिन एप्प से रुबारु कराते है|[यह भी पढ़े:कीबोर्ड से जुड़े 5 रोचक बाते जाने]

1. True Caller(ट्रू कॉलर)
सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया जाने वाला एप है जिसे कॉल या मैसेज को ब्‍लॉक करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप मैसेज ब्‍लॉक करना चाहते हैं तो ट्रूकॉलर मैसेंजर अपलोड करना होगा। इस एप में कॉलर को सर्च, ब्‍लॉक और स्‍पैम भी कर सकते हैं। नए वर्जन में आप यूजर का लास्‍ट सीन भी देख सकते हैं। इस एप्प को अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे|[यह भी पढ़े:सेब से केसे करे फ़ोन चार्ज जाने!]

2. Mr. Number(मि. नम्‍बर)
मि. नम्‍बर एक फ्री कॉल ब्‍लॉकर है जो 20 कॉलर्स को फ्री देखने की अनुमति देता है और इसके बाद कॉलर्स को देखने के लिए भुगतान करना पड़ता है। यह स्‍पैम कॉल और मैसेज को अपने आप ब्‍लॉक कर देता है बिना आपके द्वारा उस नम्‍बर को ब्‍लैकलिस्‍टेड किए हुए। इस एप्प को अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे| [यह भी पढ़े:किसी भी MP3 गाने में अपनी फोटो लगाये]

3. Calls Blacklist(कॉल ब्‍लैकलिस्‍ट)
कॉल ब्‍लैकलिस्‍ट एक कॉल एंड एसएमएस ब्‍लॉकर है जो किसी भी अनचाहे नम्‍बर से कॉल या मैसेज को अपने आप ब्‍लॉक कर देता है। लेकिन अगर एंड्रायड का वर्जन 4.4 है या उससे ज्‍यादा है तो यह सहज एप नहीं होगा। इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे| [यह भी पढ़े:नोकरी चाहिए तो अपनाये कुछ टिप्स को]

4. Safest Call Blocker(सेफेस्‍ट कॉल ब्‍लॉकर)
सेफेस्‍ट कॉल ब्‍लॉकर, एक कॉल ब्‍लॉक करने वाली एप है जो प्रीमियम वर्जन के साथ उपलब्‍ध है। इस एप की सेटिंग में जाकर किसी भी नम्‍बर को आ चुकी कॉल को ब्‍लॉक किया जा सकता है। इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे| [यह भी पढ़े:अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी]

5. Call Blocker FREE(कॉल ब्‍लॉकर फ्री)
कॉल ब्‍लॉकर फ्री, पूरी तरह से फ्री एप है जिसमें एड नहीं आता है और इसकी मदद से आप कॉल, मैसेज और एमएमएस को भी ब्‍लॉक कर सकते हैं। इस एप में एसएमएस, एमएमएस, एंड्रायड 4.4 और इससे अधिक के वर्जन के लिए उपलब्‍ध नहीं है। इस एप के डेटा को एसडी कार्ड में सेव करने की सुविधा भी होती है। इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे| [यह भी पढ़े:अपने एंड्राइड फ़ोन में पढाई करे]