आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

बुधवार, 15 जून 2016

केसे करे अनचाही कॉल्स को ब्लॉक जाने!

कोई टिप्पणी नहीं :
केसे करे अनचाही कॉल्स को ब्लॉक जाने!
दोस्तों जब आप रात को प्यारी सी नींद ले रहे होते है और तब आपके फ़ोन पर किसी अनजाने व्यक्ति का बार-बार कॉल आते रहता है तो आप बहुत परेशान हो जाते है| फिर आप सोचते है की इस कॉल का अब क्या करे| हम आज आपको इस लेख द्वारा बताते है की इन सब कॉल्स का क्या करना है| आपको इन कॉल्स को ब्लॉक करना है| अब सवाल यह है की कॉल्स को ब्लॉक केसे किया जाये| गूगल प्लेस्टोर पर एसे कई बढ़िया एप्प है जो अनजाने कॉल्स को ब्लॉक कर सकता है| हमने गूगल प्लेस्टोर से एसे 5 बहेत्रिन  एप्प ढूंड कर लाये है जो अनजाने कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है| तो चलिए आपको उन 5 बहेत्रिन एप्प से रुबारु कराते है|[यह भी पढ़े:कीबोर्ड से जुड़े 5 रोचक बाते जाने]

1. True Caller(ट्रू कॉलर)
सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया जाने वाला एप है जिसे कॉल या मैसेज को ब्‍लॉक करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप मैसेज ब्‍लॉक करना चाहते हैं तो ट्रूकॉलर मैसेंजर अपलोड करना होगा। इस एप में कॉलर को सर्च, ब्‍लॉक और स्‍पैम भी कर सकते हैं। नए वर्जन में आप यूजर का लास्‍ट सीन भी देख सकते हैं। इस एप्प को अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे|[यह भी पढ़े:सेब से केसे करे फ़ोन चार्ज जाने!]

2. Mr. Number(मि. नम्‍बर)
मि. नम्‍बर एक फ्री कॉल ब्‍लॉकर है जो 20 कॉलर्स को फ्री देखने की अनुमति देता है और इसके बाद कॉलर्स को देखने के लिए भुगतान करना पड़ता है। यह स्‍पैम कॉल और मैसेज को अपने आप ब्‍लॉक कर देता है बिना आपके द्वारा उस नम्‍बर को ब्‍लैकलिस्‍टेड किए हुए। इस एप्प को अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे| [यह भी पढ़े:किसी भी MP3 गाने में अपनी फोटो लगाये]

3. Calls Blacklist(कॉल ब्‍लैकलिस्‍ट)
कॉल ब्‍लैकलिस्‍ट एक कॉल एंड एसएमएस ब्‍लॉकर है जो किसी भी अनचाहे नम्‍बर से कॉल या मैसेज को अपने आप ब्‍लॉक कर देता है। लेकिन अगर एंड्रायड का वर्जन 4.4 है या उससे ज्‍यादा है तो यह सहज एप नहीं होगा। इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे| [यह भी पढ़े:नोकरी चाहिए तो अपनाये कुछ टिप्स को]

4. Safest Call Blocker(सेफेस्‍ट कॉल ब्‍लॉकर)
सेफेस्‍ट कॉल ब्‍लॉकर, एक कॉल ब्‍लॉक करने वाली एप है जो प्रीमियम वर्जन के साथ उपलब्‍ध है। इस एप की सेटिंग में जाकर किसी भी नम्‍बर को आ चुकी कॉल को ब्‍लॉक किया जा सकता है। इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे| [यह भी पढ़े:अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी]

5. Call Blocker FREE(कॉल ब्‍लॉकर फ्री)
कॉल ब्‍लॉकर फ्री, पूरी तरह से फ्री एप है जिसमें एड नहीं आता है और इसकी मदद से आप कॉल, मैसेज और एमएमएस को भी ब्‍लॉक कर सकते हैं। इस एप में एसएमएस, एमएमएस, एंड्रायड 4.4 और इससे अधिक के वर्जन के लिए उपलब्‍ध नहीं है। इस एप के डेटा को एसडी कार्ड में सेव करने की सुविधा भी होती है। इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे| [यह भी पढ़े:अपने एंड्राइड फ़ोन में पढाई करे]

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें