सोमवार, 7 मार्च 2016
विंडोज 10 की स्पीड बढाने की कुछ टिप्स!
क्या हाल है आप सब का दोस्तों| पिछले लेख में हमने आपको कुछ टिप्स दिए थे जिससे आप अपने स्मार्टफ़ोन को सिक्योर एंड सेफ रख पाए| यदि आपको वह टिप्स पढने है तो आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करे| आज की पोस्ट में हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिससे आप अपने पीसी के विंडो 10 की स्पीड बढ़ा पाए| विंडोज 10 मार्किट में नया आया हुआ है| मै इसकी बुराई नहीं कर रहा| पर मुझे कई लोगो ने कहा है की इस विंडो की स्पीड स्लो है| पर आज मै कुछ टिप्स लाया हु जिससे आप विंडो 10 की स्पीड बढ़ा सकते है| विंडो 10 की स्पीड बढाने के टिप्स निचे दिए गये है|||
डिसेबल स्टार्टअप प्रोग्राम : पीसी को ऑन करते ही शुरू हो जाने वाले प्रोग्राम्स भी सिस्टम की स्पीड को कम करने का कारण हो सकते हैं। विंडोज 10 में इस समस्या को दूर करने का तरीका दिया गया है। इसके लिए टास्क मैनेजर में जाकर स्टार्टअप टैब पर जाएँ और सेटिंग को चेंज कर लें।
मालवेयर और एडवेयर की जांच करें : सिस्टम की परफोर्मेंस को कम करने के लिए मालवेयर और एडवेयर भी जिम्मेदार होते हैं। एडवेयर आपकी ब्राउज़िंग प्रोसेस को एक्स्ट्रा पॉपअप जोड़ कर स्लो कर देते हैं। इससे बचने के लिए आपको कंप्यूटर को एंटीवायरस से समय-समय पर स्कैन करते रहना चाहिए। आप इन बिल्ट एंटी वाइरस प्रोग्राम विंडोज डिफेंडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट और शेडो को करें डिसेबल : हो सकता है कि विंडोज 10 के खुशनुमा लुक को देखकर आपको अच्छा महसूस हो, लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है। कहा भी गया है कि ज्यादा शक्ति के साथ ज्यादा जिम्मेदारी भी आती है, ऐसा ही कुछ यहाँ भी लागू होता है। अगर आपके पीसी में पर्याप्त रैम नहीं है, तो एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट के कारण आपका पीसी स्लो चल सकता है। इसलिए यदि आप अपने पीसी को स्मूथ रन कराना चाहते हैं, तो इन इफेक्ट को डिसेबल करना अच्छा होता है। इसके के लिए स्टार्ट बटन पर राइट क्लिक करें>सेटिंग>एडवांस सिस्टम सेटिंग>परफोर्मेंस>सेटिंग>एडजस्ट फॉर बेटर परफोर्मेंस या कस्टम पर क्लिक करें। इससे आपकी मुश्किल आसान हो जाएगी।
परफोर्मेंस मॉनिटर : परफोर्मेंस मॉनिटर की मदद से आप अपने पीसी की प्रोसेस पर निगाह रख सकते हैं और समस्या नजर आने पर उसे फिक्स कर सकते हैं। सर्च मेनू पर जाकर परफॉर्म/रिपोर्ट एंटर करने से रिपोर्ट प्रोसेस स्वतः ही शुरू हो जायेगी। इसके पूरा होने पर वार्निंग सेक्शन पर जाएँ और समस्या देखें।
ट्रबलशूट : सिस्टम को प्रभावित कर रहे कारणों का पता लगाने के लिए आप ट्रबलशूटिंग तकनीक का उपयोग भी कर सकते हैं। कंट्रोल पैनल में जाकर आप ट्रबलशूटिंग आइकॉन का उपयोग कर सकते हैं मेंटेनेस टास्क रन कराकर समस्या को दूर किया जा सकता है।
हार्डडिस्क पर जगह खाली करें : कई बार हमारे सिस्टम की हार्डडिस्क कई अनचाही चीजों से भरी होती है। इनमें कई अप्रासंगिक फाइलें भी होती हैं, जिनकी हमें जरूरत नहीं रहती। इन अनचाही या गैर-जरूरी फाइलों को हटाकर भी आप अपने सिस्टम की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
हार्डवेयर को अपग्रेड करें : अगर आपको लगता है कि पीसी की रैम कम है या हार्डडिस्क को बढ़ाया जा सकता है। तो आपको इन हार्डवेयर को तुरंत अपग्रेड करना चाहिए। विंडोज 10 के साथ संगत हार्डवेयर कंफिगरेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करके भी सिस्टम को अपग्रेड किया जा सकता है।
यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप विंडो 10 की स्पीड बढ़ा पाएंगे|||
डिसेबल स्टार्टअप प्रोग्राम : पीसी को ऑन करते ही शुरू हो जाने वाले प्रोग्राम्स भी सिस्टम की स्पीड को कम करने का कारण हो सकते हैं। विंडोज 10 में इस समस्या को दूर करने का तरीका दिया गया है। इसके लिए टास्क मैनेजर में जाकर स्टार्टअप टैब पर जाएँ और सेटिंग को चेंज कर लें।
एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट और शेडो को करें डिसेबल : हो सकता है कि विंडोज 10 के खुशनुमा लुक को देखकर आपको अच्छा महसूस हो, लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है। कहा भी गया है कि ज्यादा शक्ति के साथ ज्यादा जिम्मेदारी भी आती है, ऐसा ही कुछ यहाँ भी लागू होता है। अगर आपके पीसी में पर्याप्त रैम नहीं है, तो एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट के कारण आपका पीसी स्लो चल सकता है। इसलिए यदि आप अपने पीसी को स्मूथ रन कराना चाहते हैं, तो इन इफेक्ट को डिसेबल करना अच्छा होता है। इसके के लिए स्टार्ट बटन पर राइट क्लिक करें>सेटिंग>एडवांस सिस्टम सेटिंग>परफोर्मेंस>सेटिंग>एडजस्ट फॉर बेटर परफोर्मेंस या कस्टम पर क्लिक करें। इससे आपकी मुश्किल आसान हो जाएगी।
परफोर्मेंस मॉनिटर : परफोर्मेंस मॉनिटर की मदद से आप अपने पीसी की प्रोसेस पर निगाह रख सकते हैं और समस्या नजर आने पर उसे फिक्स कर सकते हैं। सर्च मेनू पर जाकर परफॉर्म/रिपोर्ट एंटर करने से रिपोर्ट प्रोसेस स्वतः ही शुरू हो जायेगी। इसके पूरा होने पर वार्निंग सेक्शन पर जाएँ और समस्या देखें।
ट्रबलशूट : सिस्टम को प्रभावित कर रहे कारणों का पता लगाने के लिए आप ट्रबलशूटिंग तकनीक का उपयोग भी कर सकते हैं। कंट्रोल पैनल में जाकर आप ट्रबलशूटिंग आइकॉन का उपयोग कर सकते हैं मेंटेनेस टास्क रन कराकर समस्या को दूर किया जा सकता है।
हार्डडिस्क पर जगह खाली करें : कई बार हमारे सिस्टम की हार्डडिस्क कई अनचाही चीजों से भरी होती है। इनमें कई अप्रासंगिक फाइलें भी होती हैं, जिनकी हमें जरूरत नहीं रहती। इन अनचाही या गैर-जरूरी फाइलों को हटाकर भी आप अपने सिस्टम की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
हार्डवेयर को अपग्रेड करें : अगर आपको लगता है कि पीसी की रैम कम है या हार्डडिस्क को बढ़ाया जा सकता है। तो आपको इन हार्डवेयर को तुरंत अपग्रेड करना चाहिए। विंडोज 10 के साथ संगत हार्डवेयर कंफिगरेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करके भी सिस्टम को अपग्रेड किया जा सकता है।
यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप विंडो 10 की स्पीड बढ़ा पाएंगे|||
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)








very nice information
जवाब देंहटाएंwww.niceinfo.in
Thank You....
हटाएं