आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

रविवार, 6 मार्च 2016

कुछ खास ट्रिक्स जो आपके स्मार्टफ़ोन को बनाये रखेंगे सेफ एंड सिक्योर!

कोई टिप्पणी नहीं :
tips-to-keep-your-smart-phone-safe


आजकल लोगों के पास स्मार्टफोन होना बेहद आम बात है। और हो भी क्यों ना इससे लोगों की कई सारी जरूरतें जो पूरी होती हैं। बात चाहे सोशल साइट्स पर स्टेटस अपडेट करनी को हो या फिर उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने की, हम सभी की ये जरूरतें स्मार्टफोन ही तो पूरी करता है। तभी तो जानकार लोगों ने इसे "स्मार्ट" फोन नाम दिया है|

घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड!

खैर, जैसे-जैसे दुनिया आधुनिक होती जा रही है, स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना उतना ही मुश्किल होता जा रहा है। हैकिंग, वायरस अटैक और गुम हो जाने पर डेटा का गलत हाथों में जाना, ये सभी बहुत आम खतरे हैं। लेकिन जैसा कि कहा गया है, जहाँ बुराई होती है, वहां उससे निपटने के तरीके भी खुद-ब-खुद मिल जाते हैं। ऐसा ही कुछ स्मार्टफोन के लिए लागु होता है।
निचे दिए गये टिप्स से आप अपने स्मार्टफोंर को सेफ बनाये रख सकते है|||

enable-lock-screen-password
लॉकस्क्रीन सिक्योरिटी सेट करेंस्मार्टफोन के अंदर के डेटा या एप्लीकेशन को एक्सेस करने के लिए लॉक स्क्रीन एक प्रवेश द्वार की तरह है। अगर आप अपने फ़ोन पर लॉक स्क्रीन पासवर्ड सेट करके नहीं रखते हैं, तो संभल जाएँ। लॉक स्क्रीन पासवर्ड सेट ना करने से स्मार्टफोन गुम जाने या चोरी चले जाने की स्थिति में आपके डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसलिए अपने स्मार्टफोन में हमेशा लॉक स्क्रीन पासवर्ड का उपयोग करें। पासवर्ड कभी भी आपकी जन्मतिथि या कोई आसान जानकारी ना रखें। इसमें सिम्बोलिक, न्यूमेरिक कॉम्बीनेशन का यूज करें।

bluetoth-off-in-not-in-use
इस्तेमाल ना होने पर ब्लूटूथ को बंद कर देंहैकर्स आपके स्मार्टफोन में कई तरह से प्रवेश कर सकते हैं। ब्लूटूथ, लोकेशन सर्विस, वाई-फाई और सेलुलर डेटा भी हैकर्स के लिए एक आमंत्रण हो सकते हैं। इसलिए बेवजह ब्लूटूथ या अन्य सेटिंग्स को खुला छोड़ने की आदत आपको बदलनी होगी। इस्तेमाल कर लेने के बाद इन सर्विसेस/फंक्शन को बंद करना ना भूलें। साथ ही किसी अंजान ब्लूटूथ पार्टनर की ओर से किसी भी तरह का इन्विटेशन स्वीकार ना करें।

don't-use-open-wifi
ओपन वाईफाई के इस्तेमाल में बरतें सावधानीसार्वजनिक स्थल पर उपलब्ध वाई-फाई कनेक्शन को पाकर बहुत बेताब होना भी आपको खतरे में डाल सकता है। एक वाईफाई कनेक्शन का इस्तेमाल होने पर हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है। ख़ासतौर पर यदि आप ऐसे वाईफाई पर अपने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करें तो। इस प्रकार के वाईफाई कनेक्शन का इस्तेमाल वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए ही करें। और अपने स्मार्टफोन व ट्रांजेक्शन को सिक्योर रखें।
do-not-use-shaddy-apps
शैडी ऐप्स का ना करें उपयोगऐप्स के बारे में बिना ज्यादा जाने और उनके बारे में सिर्फ एक लाइन पढ़कर डाउनलोड करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए ऐप्स हमेशा भरोसेमंद प्लेटफ़ार्म/स्टोर से ही डाउनलोड करें। क्योंकि, इस तरह के ऐप्स में कई बार कुछ ट्रिक्स भी छुपी रहती हैं, जिससे आपका पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है। इसलिए ऐप्स डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग, डेवलपर कंपनी की डिटेल्स और रिव्यु अवश्य पड़ें। इससे आपके स्मार्टफोन को सुरक्षा मिलेगी।
update-your-antivirus
एंटीवायरस रखें अप-टू-डेटबढ़ते वायरस अटैक के जमाने में स्मार्टफोन में एंटी-वायरस जरूर होना चाहिए। इससे नेट सर्फिंग और शेयरिंग के दौरान वायरस या मालवेयर के हमले से फोन को सुरक्षा मिलती है। यही नहीं हमेशा जांचते रहें कि एंटीवायरस अप-टू-डेट है। अगर अपडेट ना हो तो उसे तुरंत अपडेट करें और समय-समय पर अपने स्मार्टफोन को एक्सटर्नल मेमोरी कार्डसहित स्कैन करते रहें। इससे आपके फोन में बेकार की चीजें जमा नहीं होंगी और वायरस होने पर उन्हें खोजकर तुरंत डिलीट भी किया जा सकेगा। तो देर किस बात की ये टिप्स अपना कर अपने फोन का दें 100% प्रोटेक्शन।
यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप अपने स्मार्टफ़ोन को सेफ व् सिक्योर रख पाएंगे|||







कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें