आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

मंगलवार, 19 जनवरी 2016

ऑनलाइन बुक करे ट्रेन की तत्काल टिकेट

1 टिप्पणी :
IRCTC - www.computerguru.co.in
यदि कभी अचानक से कहीं यात्रा करनी पड़ जाए, तो एकदम से ट्रेन टिकेट मिलना नामुमकिन सा हो जाता है। बहुत कम ही चांस होते हैं कि टिकेट मिल जाए। भारत में आईआरसीटीसी एक मात्र वेबसाइट है जिसके जरिए ट्रेन टिकेट बुक किए जा सकते हैं। हर माह इस वेबसाइट पर करीब 12मिलियन विजिटर आते हैं। एक मात्र साईट होने के कारण यह काफी बिजी भी रहती है।

तत्काल में टिकेट बुक करने के लिए साईट पर सबसे अधिक विजिटर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होते हैं। अधिक विजिटर होने के कारण साईट कई बार डाउन भी रहती है। यह परेशानी ज्यादातर लोग फेस करते हैं। चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन कैसे आसानी से तत्काल टिकेट बुक किए जा सकते हैं- 
1. सबसे पहले www.ctrlq.org/irctc पर जाएं और fill reservation form पर क्लिक करें, और सभी जानकारी भर दें। 
2. इस फॉर्म के जरिए 6 एडल्ट यात्री व 2 बच्चों के टिकेट बुक किए जा सकते हैं। जब पूरी जाकरी भर दें तो फॉर्म के अंत में अपना मोबाइल नंबर भी भर दें।
booking - www.computerguru.co.in

3. अब I'm feeling luck बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको Magic Autofill बुकमार्कलेट का पॉप अप बॉक्स दिखाई देगा। उसे ड्रैग कर अपने ब्राउज़र बुकमार्क तब पर ले आएं।
4. अब आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाएं बुकिंग सेक्शन में नेविगेट करें। अब मैजिक ऑटोफिल बुकमार्कलेट पर क्लिक करें। यह पूरी प्रक्रिया आपको कम से कम समय में पूरी करनी है। जिससे आपको टिकेट मिल सके।
यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप तत्काल टिकेट ऑनलाइन और अपने आप कर बना सकते है|


1 टिप्पणी :