आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

रविवार, 24 जनवरी 2016

कुछ फ्री और बढ़िया एंटीवायरस आपके पीसी के लिए

कोई टिप्पणी नहीं :
free-antivirus-www.computerguru.co.in
केसे हो दोस्तों| आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में कुछ फ्री और बढ़िया एंटीवायरस देंगे जो आपके पीसी को सुरक्षित रखेंगे| अधिकतर फ्री एंटीवायरस आपके पीसी को सुरक्षित नहीं रखते| पर आज हम जो आपको फ्री एंटीवायरस देंगे जो आपके पीसी को पूरी तरह सुरक्षित रखेंगे| जब आप कोई नया पीसी या लैपटॉप लेते है तो आप एक बढ़िया एंटीवायरस ढूंढते है जो आपके पीसी को सुरक्षित रखे सके| तो चलिए हम आपको कुछ फ्री और बढ़िया एंटीवायरस देते है जो आपके पीसी को सुरक्षित रख सके|
1. Avast Antivirus
avast-antivirus-www.computerguru.co.in

आप ने इस एंटीवायरस का नाम बहुत जगह सुना होगा इसका कारण यह है की यह फ्री एंटीवायरस आपके पीसी को बिल्कुल अच्छी तरह सुरक्षित रखता है| आपको इस एंटीवायरस में इन्टरनेट सिक्यूरिटी भी मिलती है और यह एंटीवायरस हर विंडो में सपोर्ट करता है बल्कि नये विंडो 10 में भी| इस एंटीवायरस को दुनिया के 230 मिलियन से अधिक लोग इस्तमाल करते है| इस एंटीवायरस की कुछ मुख्य विशेषता निचे लिखे हुए है|
1. Browser Cleanup
2. Smart Scan
3. Home Network Security
4. Remote Assistance
यह इस एंटीवायरस की मुख्य विशेषता है| यदि आपको यह एंटीवायरस डाउनलोड करना है तो आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करे|

2. Avira Free Antivirus
Avira-antivirus-www.computerguru.co.in

आप ने इस एंटीवायरस का नाम भी बहुत सुना होगा Avast एंटीवायरस की तरह इसका करण यह है की यह फ्री एंटीवायरस आपके पीसी के इन्टरनेट को पूरी तरह सुरक्षित रख सकता है| यह एंटीवायरस हर दिन 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड होता है और यह एंटीवायरस हर विंडो में सपोर्ट करता है बल्कि नये विंडो 10 में भी| इस एंटीवायरस का निर्माण देश जर्मनी में हुआ था| अगर आपको यह एंटीवायरस डाउनलोड करना है तो आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करे|

3. AVG Free एंटीवायरस
avg-antivirus-www.computerguru.co.in

 यह एंटीवायरस आपके पीसी को पूरी तरह सुरक्षित रखेगी| आप को यह खास बात बता दू की इस एंटीवायरस ने सुरक्षा का अवार्ड जीता हुआ है| यह आपके पीसी के साथ-साथ आपके ईमेल का भी सुरक्षा करेगी| अगर आपको यह एंटीवायरस डाउनलोड करना है तो आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करे|
 दोस्तों यह फ्री एंटीवायरस बिल्कुल फ्री है और यह आपकी पीसी को पूरी तरह सुरक्षित रखेगी| मैं आशा करता हु की मेरी यह पोस्ट आपके बहुत काम आयेगी| 

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें