रविवार, 13 दिसंबर 2015
इन 7 तरीकों से रिकवर करें एंड्राइड स्मार्टफोन से डिलीट हुआ डाटा..!(These 7 ways to recover the deleted data from Android smart phone ..!)
Unknown
3:53:00 pm
जानकारी कमाल की
,
बहेत्रिन ट्रिक
,
मोबाइल की दुनिया
,
Mobile Tips Trick
,
recover
कोई टिप्पणी नहीं
:
![]() |
| android recovery - www.computerguru.co.in |
आज मै अपनी इस पोस्ट मे आपको एसा 7 तरीके बताऊंगा जिससे आपके एंड्राइड फ़ोन के डिलीट हुए फाइल्स रिकवर हो जाये तो चलिए मै इस पोस्ट के बारे मे बताता हु------------
एप्लिकेशन एंड्राॅयड फोन में डाटा रिकवरी के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में एंड्राॅयड डाटा रिकवरी व इजी यूज मोबी सेवर आदि एप्लिकेशन डाउनलोड करने होंगे। इन दोनों का ट्रायल वर्जन निःशुल्क है तो प्रीमियम फीचर सहित पेड वर्जन भी उपलब्ध है। स्मार्टफोन के डेटा रिकवरी के लिए जरूरी है कि आपका फोन रूट हो। पीसी से कनेक्ट करें डेटा रिकवरी एप्लिकेशन को कंप्यूटर में इंस्टाॅल करे। अब यह आपको स्मार्टफोन को पीसी से कनेक्ट करने के लिए कहेगा। मोबाइल को पीसी से यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करें। इसके बाद आपको अपने स्मूार्टफोन का फुल ऐक्सेस देना पड़ेगा। अबाउट फोन अब स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन को चुनें। जहां पर आपको बिल्ड नंबर का आॅप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करके रखें जब तक कि यह न दिखा दे कि आपके फोन में डेवलपर्स का आॅप्शन आॅन है। डीबगिंग को आॅन कर दें अब फिर से सेटिंग आॅप्शन में जाएं जहां पर आपको डेवलपर्स दिखाई देगा। अब डेवलपर्स आॅप्शन में जाकर मोबाइल में डीबगिंग को आॅन कर दें। अब मोबाइल को कनेक्ट करने पर वह आपको ऐक्सेस से सम्बंधित कुछ मैसेज दिखाएगा जिसे आपको ओके करना होगा। डाॅक्यूमेंट या डाटा फाइल सेलेक्ट करें इसके बाद अब आपका मोबाइल एप्लिकेशन के साथ कनेक्ट हो जाएगा। मोबाइल कनेक्ट हो जाने के बाद आपसे प्रश्न किया जाएगा कि आप कौन-कौन से डाॅक्यूमेंट को रिकवर करना चाहते हैं। उन्हें सलेक्ट करके आप जैसे ही क्लिक करेंगे एप्लिकेशन अपना काम शुरू कर देगा। रिकवरी प्रक्रिया शुरू अब आपके मोबाइल की रिकवरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें करीब एक घंटा या उससे अधिक समय भी लग सकता है। उस समय तक मोबाइल को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके रखें। चूंकि डिसकनेक्ट होते ही रिकवरी की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। एप्लिकेशन गारंटी नहीं देते आपके लिए इस बात को जान लेना जरूरी है कि एप्लिकेशन इस बात की गारंटी नहीं देता कि आपके मोबाइल का सभी डाटा रिकवर हो ही जाएगा पर अभी तक के यूजर्स के अनुभवों को देखा जाए वह सकारात्मक रहे हैं।
यदि आपकी हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप कमेंट के सहित हमें टिप्पणी कर सकते है|||
आब आप हमसे whastapp द्वारा भी कोई भी प्रशन पूछ सकते है हमारा whatsapp है 9878227617|||
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें