मंगलवार, 14 जून 2016
कीबोर्ड से जुड़े 5 रोचक बाते जाने!
निचे वह कीबोर्ड के बारे में 5 रोचक बाते है जो आपको नहीं पता|
कम प्रभावी व टाइपराइट की कॉपी - कई कीबोर्ड टाइपराइटर की कॉपी करके बनाएं गए थे, जिनका लेआउट बिल्कुल टाइपराइटर्स की तरह ही होता है। और रिसचर्स इस निष्कर्ष पर पहुँचे हैं कि र्क्वेटी कीबोर्ड, उपयोग किया जाने वाला सबसे कम प्रभावी कीबोर्ड होता है। कई रूपों को काफी वर्जन में लाया गया और इन्हें हर गैजेट और सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल के लिए डाला गया।[यह भी पढ़े:कोई भी फाइल अपलोड करके पैसे कमाए]
लंबी दूरी - क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं टाइपराइटर पर उंगलियों को आप कई मीलों तक चला देते हैं। नहीं न...... कोई भी नहीं लगा सकता। लेकिन 10,000 शब्दों को टाइप करने में आप उंगलियों को 20 मील चला देते हैं। यह कोई मजाक नहीं बल्कि सच है।[यह भी पढ़े:बिना इन्टरनेट व्हाट्सएप्प केसे चलाये]
मल्टीपल लेआउट - नॉन-लैटिन कीबोर्ड के लिए विभिन्न लेआउट होते हैं। हर भाषा अलग होती है और लेआउट को यूजर्स की प्राथमिकताओं के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है।[यह भी पढ़े:विंडोज 10 की स्पीड बढ़ने की कुछ टिप्स]
सबसे गंदी जगह - माउस के बाद कीबोर्ड ही सबसे गंदी जगह होती है। खासकर शॉपिंग मॉल और वर्कप्लेस पर इस्तेमाल किए जाने वाले कम्प्यूटर्स के कीबोर्ड बेहद गंदे होते हैं।[यह भी पढ़े:अपने घर पर कूलर केसे बनाये जाने]
खुलासा करने में माहिर - आप अपने कीबोर्ड में जो भी टाइप करते हैं वो कीलॉगर्स आसानी से ट्रैक कर सकते हैं अगर उन्होंने आपका पीसी या लैपटॉप हैक कर लिया। ऐसे में आपकी व्यक्तिगत जानकारी, पिन आदि को भी कीबोर्ड पर क्या-क्या टाइप किया जाता है, से देखकर वो पता कर सकते हैं। इसलिए, जरूरी है कि आप अपने सेटअप को कुछ-कुछ समय पर स्कैन करते रहें और उसे वायरस फ्री रखें।[यह भी पढ़े:बोलने वाला डिक्शनरी डाउनलोड करे]
दोस्तों यदि आपको इनमे से कोई पॉइंट समझ नहीं आया तो आप कमेंट बॉक्स द्वारा हमे सूचित कर सकते है|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें