रविवार, 22 मई 2016
सेब से केसे करे फ़ोन चार्ज! जाने - How to charge phone with apple
स्मार्टफोन हर दिन एडवांस होते जा रहे हैं। इनमें किसी नए फीचर को पुराना होने में ज्यादा देर नहीं लगती। लेकिन इतने एडवांस फीचर होने के बाद भी हर फोन में एक समस्या काफी कॉमन है, और वो है फ़ोन चार्जिंग की।आपका स्मार्टफोन कितना भी स्मार्टफोन हो, मगर चार्जिंग के मामले में इनकी स्मार्टनेस थोड़ी फीकी पड़ जाति है। हालाँकि फोन कंपनियां भी ज्यादा से ज्यादा पॉवर की बैटरी देकर इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फोन इतने एप्स इस्तेमाल करते हैं कि बैटरी 2000 mAh की हो या 4000 mAh, एक दिन से ज्यादा टिकना मुश्किल होता है।चार्जिंग की समस्या से निपटने के लिए मार्केट में कई तरह पॉवर बैंक उपलब्ध हैं, लेकिन इनको चार्ज करने के लिए आपको इलेक्ट्रिसिटी चाहिए होगी। जो कि ट्रेवल के दौरान या घर से बाहर मुमकिन नहीं हो पता है। चलिए अब हम आपको बताते हैं इस समस्या का समाधान। इस समस्या का समाधान है बिना बिजली के, बिना चार्जर के फोन चार्ज करना, मगर वो कैसे? अरे ये जानने के लिए तो आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे|
सेब से करें फोन चार्ज - यदि आपके पास चार्जर नहीं है, या फिर चार्ज के लिए करंट नहीं या फिर आप ऐसी जगह जहाँ फोन चार्ज करने के लिए कुछ नहीं है तब आपको चाहिए बस एक सेब!
एक सेब और डाटा केबल - जी हां! आप सेब से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक सेब, डाटा केबल और अपना फोन चाहिए।
फोन को करें कनेक्ट - अब आप अपने फोन को डाटा केबल से जैसे कनेक्ट करते हैं वैसे ही करें।
सेब से केबल कनेक्ट करें - वहीँ केबल का दूसरा हिस्सा आपको सेब पर लगाना है, आप देखेंगे कि आपका फोन चार्ज होना शुरू कर देगा।
दोस्तों आप अपने फ़ोन को चार्ज एप्पल से कर सकते है निचे दिए हुए विडियो को देख के
सेब से करें फोन चार्ज - यदि आपके पास चार्जर नहीं है, या फिर चार्ज के लिए करंट नहीं या फिर आप ऐसी जगह जहाँ फोन चार्ज करने के लिए कुछ नहीं है तब आपको चाहिए बस एक सेब!
एक सेब और डाटा केबल - जी हां! आप सेब से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक सेब, डाटा केबल और अपना फोन चाहिए।
फोन को करें कनेक्ट - अब आप अपने फोन को डाटा केबल से जैसे कनेक्ट करते हैं वैसे ही करें।
सेब से केबल कनेक्ट करें - वहीँ केबल का दूसरा हिस्सा आपको सेब पर लगाना है, आप देखेंगे कि आपका फोन चार्ज होना शुरू कर देगा।
दोस्तों आप अपने फ़ोन को चार्ज एप्पल से कर सकते है निचे दिए हुए विडियो को देख के
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें