शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
5 बढ़िया वाई-फाई वाले कैमरे - 5 Digital Wi-Fi Cameras
दोस्तों पल-पल बदलती तकनीक की दुनिया में हर रोज कुछ नया होता रहता है। नए-नए गैजेट्स आना भी इसी अपडेशन का नतीजा है। लेकिन ये अपडेशन सिर्फ मोबाइल को ही बेहतर बनाने तक सीमित नहीं हैं। बल्कि और भी कई ऐसे गैजेट हैं, जिन्हें आपकी सुविधा के लिए और बेहतर बनाया जाता है। इन्हीं गैजेट्स में शामिल है आज के जमाने का कैमरा। ये कैमरे पारंपरिक कैमरों से काफी अलग हैं, क्योंकि इनमें बेसिक फीचर्स के अलावा कई हाईटेक एडिशन भी किये गये हैं। यूजर्स की सहूलियत के लिए कैमरों में वाईफाई को जोड़ा गया है। जिससे शेयरिंग जैसे कई फीचर्स के लिए दूसरे उपकरणों पर निर्भरता समाप्त हो गई है। साथ ही आप बिना डेटा केबल के इन्हें कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं |
निकॉन D5300 - यह DSLR कैमरा 24.2 मेगापिक्सल का है, जिससे आप फुल HD रिकार्डिंग कर सकते हैं। CMOS इमेज सेंसर के साथ इसमें 3.2 इंच TFT मॉनिटर भी दिया गया है। कैमरे की दुनिया का यह विश्वसनीय ब्रांड आपकी वाईफाई की जरूरत को भी पूरा करता है।
सोनी नेक्स-6L DSLR - यह कैमरा 16.1 मेगापिक्सल का है। इसमें 3 इंच की TFT एलसीडी स्क्रीन दी गई है।
सोनी ILCE-6000L - यह SELP1650 लेंस वाला मिररलेस कैमरा है। 24.3 मेगापिक्सल के साथ आप इससे फुल HD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 3 इंच की TFT LCD स्क्रीन के साथ इसमें APS HD CMOS सेंसर भी है।
निकोन D5200 18 - 140 एमएम VR DX लेंस DSLR कैमरा - एक साल की वारंटी वाले इस कैमरे से आप वाईफाई शेयरिंग भी कर सकते हैं। तो देर किस बात की उठाइये कैमरा और कर लीजिए पूरी दुनिया को अपने कैमरे में कैद।
सोनी ILCE-5000Y - कैमरा SELP1650 & SEL55210 लेंस मिररलेस कैमरा है। 20.1 मेगापिक्सल से शानदार फुल HD रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
दोस्तों यदि आपको इस लेख से संभंधित कोई प्रशन पूछना हो तो आप निचे दिए कमेंट बॉक्स के द्वारा हमसे पूछ सकते है|
दोस्तों यदि आपको इस लेख से संभंधित कोई प्रशन पूछना हो तो आप निचे दिए कमेंट बॉक्स के द्वारा हमसे पूछ सकते है|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें