गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016
Bing पे अपनी ब्लॉग सबमिट करके ट्रैफिक बढ़ाये
केसे हो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप केसे अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को Bing सर्च इंजन पे सबमिट करके अपना ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ा सकते है| गूगल की तरह Bing भी एक लोकप्रिय सर्च इंजन है| यदि आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को Bing पे सबमिट करेंगे तो उससे आपकी ब्लॉग अपने आप याहू सर्च इंजन पे भी सबमिट हो जाएगी जिससे आप ब्लॉग ट्रैफिक बढेगा| गूगल,बिंग,याहू यह सब लोकप्रिय सर्च इंजन जिन्हें लोग बहुत पसंद करते है| तो चलिए हम आपको बताते है की आप केसे अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को Bing पे सबमिट कर सकते है|||
अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को Bing पे सबमिट करने का तरीका-------------------------------
1. सबसे पहले आप Bing के सर्च कंसोल पे जाये| Bing के सर्च कंसोल पे जाने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करे||| फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार की एक विंडो खुलेगी|||
2. फिर आपको अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट द्वारा Sign In करना होगा अगर आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं बना तो आप Sign Up पे क्लिक करके आपका अकाउंट बना सकते है|
3. Sign In करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी कुछ इस प्रकार की| सुरक्षा के लिए कुछ चीजों को चित्र में से काट दिया गया है|||
4. फिर आपको Add आप्शन पे क्लिक कर देना है| Add आप्शन पे क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आपके सामने एक फॉर्म आयेगा| फॉर्म आपको कुछ इस प्रकार भरना है| जहा पर URL लिखा है आपको वहा पर अपनी साईट का यूआरएल लिखना जिस साईट को आपको बिंग पे सबमिट करना है ध्यान रखे की जब आप अपनी साईट का यूआरएल भरेंगे तो उसके पीछे http:// जरुर लगाना और जहा पर Sitemap लिखा है आपको वहा पर अपनी साईट का साईटमैप का यूआरएल भरना होगा|
5. फिर आपको ऐड पे क्लिक करना है| ऐड पे क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार की विंडो खुलेगी|
6. फिर उपर दिए फोटो में जहा तीर दिखाया गया है आपको वह कोड कॉपी करना होगा| कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पे लॉग इन करना होगा फिर आपने जिस साईट का यूआरएल भरा था वह साईट चुन लेना है और उसके टेम्पलेट में जा के एडिट पे क्लिक करना है|
7. जब टेम्पलेट एडिटर खुलेगा आपको तो आपको यह कोड
<html>
ढूँढना है और इस कोड के मिल जाने पर इसके निचे थोड़ी सी जगह बना कर कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट कर देना है| पेस्ट करने के बाद निचे वाला स्टेप फॉलो करे|
8. जब बिंग सर्च कंसोल से कॉपी किया हुआ कोड टेम्पलेट एडिटर में पेस्ट हो जाये तो आपको बिंग सर्च कंसोल के उसी पेज पे जाना है जहा से आपने कोड कॉपी किया था उसके निचे वेरीफाई का आप्शन होगा उसपे क्लिक कर दे| फिर आपका ब्लॉग Bing पे सबमिट हो जायेगा|
यदि आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपका ब्लॉग आसानी से Bing सर्च इंजन में सबमिट हो जायेगा|
यदि यह पोस्ट कोई ब्लॉगर पढ़ रहा है तो मेरे तरफ से Happy Blogging!!!!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)



सर मै बेव साइट बनवाना चाहता हू बेव साइट मेरा computershiksha.com या
जवाब देंहटाएंcomputerrahasya.com
या computerjankari.com या sadharancomputer.com या skcomputergyan.com आदि
मेरा मो0 न0 8853801055 है
वेबसाइट बनवाने के लिए आप हमे मेल कर सकते है हमारा ईमेल है - gaganshrivastav55567@yahoo.com
हटाएं