मंगलवार, 5 जनवरी 2016
अपना ब्लॉग केसे बनाये
आप सब केसे हो| आज कल बहुत लोग मुझे व्हाटसप्प पर पूछ रहे है की ब्लॉग
केसे बनाते है? आज मै उन लोगो के इस प्रशन का उतर ले आया हु| वेसे मुझे पहले से
पता था की ब्लॉग केसे बनाते है| पर आज मै ब्लॉग बनाने का तरीका सब को देने जा रहा
हु|
ब्लॉग बनाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान दे जो निचे लिखे
है|||
1.आपका जीमेल अकाउंट पूरा सिक्योर होना चाहिए|
2.ब्लॉग बनाने से पहले आप सोच ले की आप ब्लॉग किस लिए बना रहे है, आप
ब्लॉग मे क्या-क्या समग्री देंगे, आपका ब्लॉग किस विषये मे होगा|
3.ब्लॉग बनाने से पहले अपना ब्लॉग का नाम किसी कॉपी मे लिख कर रख ले ताकि
आप अपना ब्लॉग नाम नहीं भूल पाए|
यदि आप इन बातो का ध्यान देंगे तो आप अपना एक सिक्योर ब्लॉग बना
पाएंगे|
ब्लॉग बनाने का तरीका----------------------------
1.ब्लॉग बनाने के लिए आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करे|
2.फिर आपके सामने एक न्यू विंडो खुलेगी जिसमे आपको सबसे पहले अपना
जीमेल और पासवर्ड लिखना होगा|
3.फिर आपके सामने एक और विंडो खुलेगी वह पर New Blog का आप्शन होगा
आपको उसे क्लिक करना होगा|
4.फिर आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो खुलेगी|||
5.जहा पर Title लिखा है आपको वहा पर अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और
जहा पर Address लिखा है आपको वहा पर अपने ब्लॉग का URL मतलब अपनी साईट का Address
लिखना है जेसे- www.computergurucraft.blogspot.com
6.फिर आपको Template मे कोई भी टेम्पलेट चुन लेना है उसके बाद आपका अपना
ब्लॉग बन जायेगा|||
आप तो आप समझ ही गए होने की एक ब्लॉग केसे बनता है| अगर आपको हमारी इस
पोस्ट मे से कुछ समझ नहीं आया तो आप कमेंट के सहारे हमसे वह परशानी पूछ सकते है|
नोट: आपको अपना ब्लॉग गूगल क्रोम,मोज़िला फिरेफोक्स ब्राउज़र मे ही
बनाना है|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें