मंगलवार, 12 जनवरी 2016
कुछ बढ़िया और काम के ब्लॉगर HTML कोड्स
आप सब केसे हो| आज कल मै ब्लॉगर से रिलेटेड पोस्ट लिख रहा हु और आज की
पोस्ट भी ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड है| आज की पोस्ट मे मै आपको कुछ बढ़िया और काम के
HTML कोड्स दूंगा जो आपके बहुत काम आ सकते है| सबसे पहला प्रशन यह है की HTML कोड
से ब्लॉगर को क्या लाभ होगा? इस प्रशन का उत्तर यह है की HTML कोड से ब्लॉग्गिंग
थोड़ी आसान हो जाती है| शुरुआती दिनों मे मै भी HTML कोड से ब्लॉग्गिंग करता था|
यदि आप अपने स्मार्टफ़ोन द्वारा ब्लॉगर एंड्राइड एप्प से ब्लॉग्गिंग करते है तो यह
HTML कोड्स आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकते है| ब्लॉगर HTML कोड का सबसे बड़ा फ़ायदा
यह है की इन कोड्स से कोई फ़ोटो या कोई लिंक पोस्ट मे लगाना आसान हो जाता है| वेसे
सबसे आसान ब्लॉग्गिंग ब्लॉगर की अपनी वेबसाइट से होती है पर हम यह पोस्ट इसलिए लिख
रहे है जो ब्लॉग्गिंग अपने स्मार्टफ़ोन द्वारा ब्लॉगर एंड्राइड एप्प से करते है| तो
चलिए मै आपको कुछ एसे HTML कोड्स देता हु जो आपके ब्लॉगर एंड्राइड एप्प की ब्लॉग्गिंग
लाइफ को थोड़ी आसान बना देंगे|
पोस्ट मे इमेज लगानी की
कोड-------------------------------------------
<img src="Put The Image Link Here"
alt="Computer Guru" width="260" height="200">
ऊपर दिए इस कोड मे जहा Put The Image Link Here लिखा है आपको वहा पर वह लिंक पेस्ट करना
है जिसका आपको फ़ोटो अपने पोस्ट मे लगाना है|
पोस्ट मे लिंक लगाने की
कोड----------------------------------------------
<a href="Put The Link Here">Type The Text
With The Use Of code</a>
ऊपर दिए हुए कोड मे जहा Put the Link Here लिखा है आपको वहा पर वह
लिंक पेस्ट करना है जिसका आपको लिंक अपने पोस्ट मे देना है और जहा Type the text
with the use of code लिखा है आपको वहा पर वह लिखना है जिसका आपको उस लिंक के साथ
यूज़ करना है जेसे – इस फाइल को डाउनलोड करने की यहाँ क्लिक करे|
कोई टेक्स्ट कलर मे लिखने का
कोड------------------------------------------
<p style="color:red">Put The Text In
This</p>
ऊपर दिए हुए कोड मे जहा Put The Text In This लिखा है आपको वहा पर वह शब्द लिखना है जो
आपको कलर मे लिखना है| अगर आपको कलर बदलना है तो आपको जहा red लिखा नज़र आ रहा है
आप वहा पर वह कलर का नाम लिख सकते है जिस कलर का आपको प्रयोग करना है|
किसी पोस्ट मे HTML कोड दिखने का
कोड---------------------------------
<form name="sdsf"><br /> <textarea
cols="25" name="coda" readonly=""
rows="05" wrap="physical">Put The HTML
Code</a>
ऊपर दिए हुए कोड मे जहा Put The HTML Code लिखा है आपको वहा पर वह HTML कोड पेस्ट
करना है जो आपको अपनी पोस्ट मे दिखाना है| यदि आप को इस कोड का डेमो देखना है तो
आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करे|
आप HTML को ऑफ करके भी कोई भी HTML कोड अपने पोस्ट मे लिख सकते है|
कोई शब्द बोल्ड फॉण्ट मे लिखने का कोड-----------------------------
<hr>
<hr>
<strong>type text in this</strong>
ऊपर दिए हुए कोड मे जहा type text in this लिखा है आपको वहा पर वह शब्द लिखना है जो
शब्द आपको बोल्ड फॉण्ट मे लिखना है|
यदि आपके कोई ओर HTML कोड चाहिए तो आप हमें कमेंट द्वारा सूचित कर
सकते है और अगर आपको हमारी इस पोस्ट मे से आपको कुछ समझ नहीं आया तो आप कमेंट
द्वारा हमसे वह प्रशन पूछ सकते है|
मै आशा करता हु की मेरे यह HTML कोड आपके बहुत काम आएंगे|
Happy Blogging!!!!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें