आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

शनिवार, 5 दिसंबर 2015

लैपटॉप खरीदते समय किन-किन बातो का ध्यान दे इस पोस्ट मे पढ़े।।।

कोई टिप्पणी नहीं :

आज मै अपनी इस पोस्ट मे आपको बताऊंगा की कोई लैपटॉप खरीदते समय किन बातो का ध्यान देना चाहिए आप मे से बहुत से लोग कुछ एसे लैपटॉप ले लेते है जिनमे उतने फीचर नहीं होते और उनमे कई विंडो सपोर्ट नहीं करते कई मे तो कुछ गेम्स भी नहीं चलती पर अब एसा नहीं होगा किओकी मेरी इस पोस्ट को आप पढ़ के कोई बढ़िया लैपटॉप ख़रीद सकते है और वह भी थोड़े सस्ते मे तो चलिए मै आपको वह बाते बताता हु जिसके द्वारा आप कोई बढ़िया लैपटॉप खरीद सकते है|||
1.लैपटॉप कोई बढिये कंपनी का होना चाहिए जेसे-HP, Dell, Samsung, Lenovo, Toshiba, Acer आदि|||
2.लैपटॉप का रेम 2 जीबी या 2 जीबी से अधिक होना चाहिए|||
3.लैपटॉप कोई बढ़िया प्रोसेसर वाला होना चाहिए किओकी कई लोग हैंग होने वाले प्रोसेसर के लैपटॉप ले लेते है और मुस्किल मे फ़स जाते है|||
4.लैपटॉप की बैटरी अधिक चलने वाली होनी चाहिए जिससे आपको लैपटॉप कही बाहर ले जाना मे परशानी ना हो|||
5.लैपटॉप का कैमरा HD होना चाहिए जिससे आपको फ़ोटो क्लिक करने मे आसानी हो|||
6.लैपटॉप का मदरबोर्ड नया होना चाहिए||| मदरबोर्ड क्या होता है? यह हम आपको अपनी अगली पोस्ट मे बताएँगे|||
7.लैपटॉप खरीद ते समय लैपटॉप का चार्जर चेक कर ले किओकी कभी-कभी सेल्समेन आपको गलत चार्जर दे देता है|||
8.जिस शॉप से आप लैपटॉप खरीद रहे है उस शॉप की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि वह आपको गलत लैपटॉप ना दे दे||| यह पॉइंट इसलिए है किओकी आपको तो पता होगा की दुनिया मे आतंकबाद कितना बढ़ गया है इसलिए जिस शॉप से लैपटॉप ख़रीदे उस शॉप की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले और सावधानी बरते|||
9.अगर आप टच वाला लैपटॉप खरीद रहे है तो आप उस लैपटॉप की Insurance करा ले ताकि अगर आपके लैपटॉप का टच ख़राब हो जाये तो आपको अपने पैसे दुबारा मिल जाये उसे ठीक कराने के लिए|||
10.जिस शॉप से आप अपना लैपटॉप खरीद रहे है आप उस शॉप से उस लैपटॉप का ड्राईवर सीडी ले ले जिससे आपको कोई परशानी ना हो|||
11.आपको एक बढ़िया लैपटॉप 25000 से 40000 के बिच मे मिल जायेगा|||
अगर आपके पास भी कोई इस पोस्ट के लिए सुझाब है तो आप कमेंट मे लिख सकते है|||
मै आशा करता हु की मेरी यह पोस्ट आपके बहुत काम आयेंगी और मै यह भी आशा करता हु की आपको मेरी इस साईट पर आके बहुत बढ़िया लगा होगा|||
अगर आपको कोई वेबसाइट या वेबसाइट का एंड्राइड एप्प बनवाना है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है gaganshrivastav55567@yahoo.com और हमारा whatsapp नंबर है 9878227617 |||

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें