शनिवार, 12 सितंबर 2015
यह 5 जुगाड़ आपके टीवी को बना देंगे स्मार्ट टीवी
My Friends स्मार्ट टीवी खरीदने जाएंगे तो बेशक यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है, लेकिन अगर आप अपने टीवी को ही स्मार्ट टीवी में बदल सकें तो। आप ऎसा कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं इ सके 5 जुगाड़ - 1. क्रोमकास्ट इस डिवाइस की मदद से आप टैब, स्मार्टफोन से मूवीज, वीडियो आदि अपने टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल कास्ट एक्स्टेंशन एप भी इंस्टॉल कर सकते हैं। 2. टीवी 2 इस डिवाइस के जरिए आप अपने टीवी पर वायरलेस यूट्यूब आदि चला सकते हैं। इसके साथ आने वाले सॉफ्टवेयर आपको दिशा-निर्देश भी देते हैं। 3. डब्ल्यूडी टीवी लाइव यह डिवाइस आपको पर्सनल कंटेंट को टीवी पर देखने की सुविधा देता है। यह किसी भी फॉर्मेट को सपोर्ट करने में सक्षम है। 4. आइरिवो स्मार्ट टीवी यह स्मार्ट पीसी आपकी टीवी की कमी को पूरा करता है साथ ही आपको एंड्रॉयड के साथ जोड़कर स्ट्रीमिंग की भी सुविधा देता है। 5. एस्ट्रम एस्ट्रम की एंड्रॉयड मैजिक स्टिक से आप साधारण टीवी को भी स्मार्ट टीवी बना सकते हैं। इससे आपका टीवी सभी एंड्रॉयड सुविधाएं देने में सक्षम हो
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें