रविवार, 6 सितंबर 2015
मेरे दोस्तों आज मै यह पोस्ट उन लोगो के लिए लाया हु जो मुफ्त मे पब्लिक वाई-फाई का इस्तमाल करते है मेरे दोस्तों फ़ोन या लैपटॉप पे इन्टरनेट यूज़ करने क लिए सबसे बहेत्रिन माध्यम वाई-फाई है लेकिन जो इसका बिल आता है वह भी बहुत होता है एसे मे कुछ कंपनियों की ओर से दिए जाने वाले मुफ्त वाई-फाई बड़े काम के साबित होते है।
देश के कई शहरो मे अब पब्लिक वाई-फाई है जहा अब आप लोग-इन कर सकते है।
लेकिन कभी आप ने सोचा है की आपके फ्री वाई-फाई पर आपके डेटा का क्या होगा?
अब मै आपको इसका जवाब देता हु इस फ्री वाई-फाई नेटवर्क पर आप की तरह कई दुसरे लोग बिना पासवर्ड के कनेक्ट होते है इससे आपकी सारी जानकारी दुसरो की नज़र मे हो सकती है
पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर कोई भी डिवाइस सारे कनेक्ट डिवाइस की लिस्ट निकाल सकता है उसके बाद आपके बारे मे पता करना उतना मुश्किल नहीं होगा एसे नेटवर्क पर आपके बारे मे जो भी डाटा है वह incorrepted नहीं होगा इसलिए उस जानकारी को कोई भी हैक कर लेगा जो आप का पर्सनल हो ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें