आपको हमारी वेबसाइट पर हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मिलेगी और आप सब हमसे इस वेबसाइट की मदद से कोई भी तकनीकी जानकारी पूछ सकते है|||

सोमवार, 3 अगस्त 2015

अपने एंड्राइड फ़ोन के wifi नेटवर्क की मदद से अपने पीसी मे इन्टरनेट चलाये

कोई टिप्पणी नहीं :
Wifi Portable आज मै यह पोस्ट उन लोगो के लिए लाया हु जो अपने एंड्राइड फ़ोन दुवारा अपने पीसी मे इन्टरनेट चलाना चाहते है इसके लिए आप को सबसे पहेले अपने सेटिंग मे जाये फिर more setting पे जाये वहाँ एक आप्शन होगा tethering एंड पोर्टेबल हॉटस्पॉट उसपे जाये फिर पोर्टेबल wi-fi हॉटस्पॉट को ओन कर दे उसके बाद अपने पीसी का wifi ओन करे फिर अपने मोबाइल का जो हॉटस्पॉट नाम होगा उसको कनेक्ट कर ले फिर आपके पीसी मे इन्टरनेट चलने लगे गा अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आयी तो कमेंट कीजिये। अगर आपको कुछ समझ नहीं आया तो आप इस फोटो को देखकर समझ सकते है। इस प्रकार आपके एंड्राइड फ़ोन मे हॉटस्पॉट शुरु हो जायेगा|Setting Wifi

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें