शुक्रवार, 31 जुलाई 2015
अपने पीसी की मदद से अपने एंड्राइड फ़ोन मे से गलती से नंबर,sms और फोटो वापस लाये
मेरे दोस्तों आज मै आपके लिए एक एसा सॉफ्टवेर लाया हु जिससे आप अपने पीसी दुवारा अपने एंड्राइड फ़ोन मे से गलती से डिलीट किये गए नंबर,मेस्सेजे और फोटो को वापस ला सकते है है तो अगर आपको यह सॉफ्टवेर डाउनलोड करना है तो आप यहाँ क्लिक करे मेरे दोस्तों जब यह सॉफ्टवेर डाउनलोड हो जाये और इनस्टॉल हो जाये तो आप अपने एंड्राइड फ़ोन के सेटिंग्स पे जाये वहाँ आप्शन होगा डेवलपर उसपे क्लिक करे फिर वहाँ आप्शन होगा USB debugging उसपे क्लिक करे फिर अपना usb डाटा केबल को अपने पीसी और एंड्राइड फ़ोन से कनेक्ट कर ले फिर मैंने जो आपको सॉफ्टवेर दिया था वह ओपन करे फिर आप जितने चाहए उतने फाइल्स अपने एंड्राइड डिवाइस के रिकवर करते रहे अगर आपको जो मै लिखा हु वह समझ मे नहीं आ रहा तो मै आपको एक फोटो नीच दे रहा हु आप वह समझ कर अपने एंड्राइड को रिकवर कर सकते है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें